तगड़ा नुकसान, क्रिकेटरों की सैलरी कटी; पाकिस्तान को खून के आंसू रुला गई चैंपियंस ट्रॉफी

तगड़ा नुकसान, क्रिकेटरों की सैलरी कटी; पाकिस्तान को खून के आंसू रुला गई चैंपियंस ट्रॉफी

3 days ago | 5 Views

पाकिस्तान ने बड़े अरमान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। 29 साल बाद हुए इस आयोजन से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ा मुनाफा कमाना चाहता था। लेकिन हो गया इसका उलटा। चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में पीसीबी को बड़ा घाटा उठाना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करीब 85 फीसदी का नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने कुल करीब 869 करोड़ रुपए खर्च किए थे। लेकिन अपने होम ग्राउंड पर उसकी टीम सिर्फ एक ही मैच पूरा खेल पाई।

तैयारियों पर जमकर बहाए पैसे
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के तीनों वेन्यू, रावलपिंडी, लाहौर और कराची को अपग्रेड करने के लिए करीब 58 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक यह उसके बजट का 50 परसेंट ज्यादा था। इसके अलावा उन्होंने इवेंट की तैयारियों में 40 मिलियन डॉलर खर्च किए। हालांकि उसकी कमाई सिर्फ 6 मिलियन डॉलर रही जो उसने होस्टिंग फीस, टिकट बिक्री और स्पांसरशिप से की है। इस तरह से पाकिस्तान को करीब 85 मिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।

बता दें कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने घरेलू मैदान पर एक ही मुकाबला खेला। यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश से रावलपिंडी में था जो बारिश के चलते धुल गया। इसके अलावा दो अन्य मैचों पर भी बरसात का साया पड़ा।

खिलाड़ियों ने चुकाई कीमत
इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पीसीबी के इस नुकसान का खामियाजा खिलाड़ियों को उठाना पड़ा है। नेशनल टी20 चैंपियनशिप की मैच फीस में 90 फीसदी तक की कटौती की गई है। इसके अलावा खिलाड़ियों की सुविधाओं में भी कमी की गई है। पहले इस टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों को फाइव स्टार होटलों में रुकवाया जाता था। इस बार उन्हें बजट होटलों में ठहराया जा रहा है। हालांकि क्रिकेट प्रशासक अभी भी करोड़ों की सैलरी ले रहे हैं।

घरेलू मैच फीस में कटौती
पाकिस्तानी नेशनल डेली डॉन ने भी इस बारे में खबर प्रकाशित की है। इसके मुताबिक पीसीबी ने बिना किसी आधिकारिक ऐलान के घरेलू मैच फीस 40 हजार से घटाकर 10 हजार रुपए कर दी। हालांकि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसमें दखल देकर फैसले अस्वीकार कर दिया। उन्होंने बोर्ड के घरेलू क्रिकेट विभाग को मामले को फिर से देखने को कहा है। हालांकि पीसीबी ने अभी अपनी तरफ से नई मैच फीस की जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह 30 हजार रुपए प्रति मैच तक हो सकती है। ऐसे में यह पिछले साल से 10 हजार रुपए कम होगी।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले इस प्लेयर ने BCCI की पॉलिसी पर उठाया सवाल, कहा- कुछ चीजें हमारे कंट्रोल से...

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान     # इंग्लैंड     # बाबर आजम    

trending

View More