पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद का अजीब बयान, देश से मांगी माफी, लेकिन बोले- हम टेस्ट क्रिकेट के लिए...

पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद का अजीब बयान, देश से मांगी माफी, लेकिन बोले- हम टेस्ट क्रिकेट के लिए...

15 days ago | 10 Views

पाकिस्तान ने शान मसूद की कप्तानी में अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम से टेस्ट कप्तानी छीनकर शान मसूद को सौंपी थी, क्योंकि बाबर आजम की लीडरशिप में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम की तकदीर बदल जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हार पर हार मिल रही है। पांच टेस्ट मैचों में शान मसूद कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक जीत नसीब नहीं हुई है और अब जब टीम को बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी तो उन्होंने अजब बयान दिया।

शान मसूद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक हार के बावजूद अपने भविष्य को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने अजीब बयान देते हुए कहा है कि टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थी। बांग्लादेश ने मंगलवार को रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-0 अपने नाम कर ली। बांग्लादेश की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत पाकिस्तान के खिलाफ है। मसूद ने देशवासियों से माफी मांगी है और कहा है कि हमें सुधार करने की जरूरत है।

टॉप ऑर्डर बैट्समैन और कैप्टन शान मसूद ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं और देश से माफी मांगता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं और अपनी टेस्ट टीम को आगे ले जा सकते हैं।’’ पाकिस्तान के कप्तान का कहना है कि लगभग 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘इस सीरीज को हारने का कोई बहाना नहीं है और हम इसे स्वीकार करते हैं, लेकिन यह भी एक तथ्य है कि खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन हम टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे। अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमें कुछ असफलताओं को सहन करना होगा।’’

मसूद ने एक तरह से हार का ठीकरा गेंदबाजों पर भी फोड़ा है और सिलेक्शन कमिटी से कहा है कि उनको तेज गेंदबाजों का एक अच्छा पूल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य बात यह है कि हमें तेज गेंदबाजों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है और उन गेंदबाजों को प्रोत्साहित करने और लगातार मौके देने की जरूरत है जो नियमित रूप से लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हैं।’’ हालांकि, मसूद का ये बयान गले नहीं उतरता कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि पाकिस्तान की टीम जून के दूसरे सप्ताह में ही फ्री हो गई थी और इसके बाद से पूरे दो महीने उनको मिले और इस दौरान उन्होंने क्या किया, ये एक सवाल है। क्या वे इस दौरान तैयारी नहीं कर सकते थे?

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को रौंदकर आई बांग्लादेश की टीम को अब भारत से करने होंगे दो-दो हाथ, टेस्ट सीरीज का शेड्यूल कर लीजिए नोट

#     

trending

View More