स्टीव स्मिथ 9,999 रनों पर हुए आउट, टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार घटी ये घटना; प्रसिद्ध कृष्णा के नाम भी दुर्लभ रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ 9,999 रनों पर हुए आउट, टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार घटी ये घटना; प्रसिद्ध कृष्णा के नाम भी दुर्लभ रिकॉर्ड

3 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर 9990 के फेर में फंस गए हैं। सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, मगर ऐसा हुआ है। स्टीव स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रन पूरा करने के बेहद करीब थे। उम्मीद लगाई जा रही थी कि सिडनी टेस्ट में वह यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। पहली पारी में वह 33 तो दूसरी पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ अब 10 हजार टेस्ट रन से मात्र एक रन दूर रह गए हैं, इसी के साथ उनका नाम एक दुर्लभ लिस्ट में जुड़ गया है। वह 9999 टेस्ट रन पर आउट होने वाले दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज बने हैं।

जी हां, इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का है। 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी 209वीं पारी में वह 15 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए थे, उस समय वह भी मात्र 1 रन से 10 हजारी बनने से चूक गए थे। हालांकि इसके बाद जयवर्धने ने यह उपलब्धि हासिल की और अपने करियर का अंत 11,814 रनों के साथ किया।

यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रसिद्ध कृष्णा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी खिलाड़ी को 9999 रन पर आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं क्योंकि महेला जयवर्धने तो जैक कैलिस के हाथों रन आउट हुए थे।

प्रसिद्ध कृष्णा को स्टीव स्मिथ का यह विकेट पारी के 10वें ओवर में मिला। ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ शफल करके ऑफ स्टंप के काफी बाहर आ गए थे। भारतीय गेंदबाज ने उनपर बाउंसर से प्रहार किया और स्मिथ उनके इस जाल में फंस गए।

बॉल को डिफेंड करने गए स्मिथ गली की दिशा में यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे, जायसवाल का कैच शानदार था। स्मिथ अपने इस विकेट के बाद काफी निराश दिखे।

स्टीव स्मिथ को अब 10 हजारी बनने के लिए श्रीलंका दौरे का इंतजार करना होगा। भारत के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। उस सीरीज में ही स्मिथ अब 10 हजार रन पूरे कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: क्या विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे, किस आधार पर होगा सिलेक्शन? उठे सवाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# स्टीवस्मिथ     # जायसवाल    

trending

View More