स्टीव स्मिथ ने किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनिंग करने से इनकार, बढ़ गईं ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें
2 months ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से जब से डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट लिया है। एक ओपनर की जगह खाली हो गई है। वॉर्नर के बाद पारी की शुरुआत कुछ मैचों में स्टीव स्मिथ ने की, लेकिन अब उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ओपनर के तौर पर खेलने से मना कर दिया है। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को नए ओपनर की तलाश करनी होगी। इसके अलावा इयान चैपल पहले ही इस बात की दलील दे चुके हैं कि ट्रेविस हेड से भी ओपनिंग मत कराना। उनको आर अश्विन जैसे स्पिनर को टेकल करने के लिए रखना। यही कारण है कि अब टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
नेशनल सिलेक्टर जॉर्जर बेली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर नहीं खेलेंगे। उन्होंने खुद ही नंबर चार पर खेलने का फैसला किया है। उन्होंने कुछ मैचों में ही पारी की शुरुआत की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। पहले मैच में उनसे ज्यादा रन नहीं बने, लेकिन दूसरे मैच में 91 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड में उन्होंने संघर्ष किया। ऐसे में वे फिर से मिडिल ऑर्डर में जाना चाहते हैं। कैमरोन ग्रीन उनकी जगह खेले थे, लेकिन अब ग्रीन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं तो इस जगह पर फिर से स्मिथ खेल सकते हैं।
बेली ने सोमवार को पुष्टि की कि टीम के कप्तान पैट कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने 35 वर्षीय खिलाड़ी को उसके पसंदीदा नंबर 4 स्लॉट पर वापस लाने का फैसला किया है। बेली ने संवाददाताओं से कहा, "कैमरोन (ग्रीन) की असामयिक चोट के अलावा पैट कमिंस, एंड्रयू मैकडोनाल्ड और स्टीव स्मिथ लगातार बातचीत कर रहे थे। स्टीव ने उस ओपन करने की बजाय मिडिल ऑर्डर में जाने की इच्छा व्यक्त की थी। इस पर पैट और एंड्रयू ने पुष्टि की है कि वह समर सीजन के लिए बैटिंग क्रम में नीचे आ जाएंगे।" इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच एक मल्टीडेज सीरीज खेली जानी है, जिससे तय होगा कि अगला ओपनर कौन होगा। मार्कस हैरिस, कैमरोन बैनक्राफ्ट और मैथ्यू रेनशॉ जैसे खिलाड़ी इसके दावेदार हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !