स्टीव स्मिथ ने मार्क वॉ को पीछे छोड़ा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई बैटर बने
3 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों की बदौलत तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 405 रन बना लिए हैं। ट्रैविस और स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी हुई। ट्रेविस हेड ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया, जबकि स्मिथ ने 101 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है। शतकीय पारी की बदौलत स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की। मार्क वॉ ने 372 मैचों में 16529 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है, उन्होंने 559 मैचों में 27368 रन बनाए हैं। स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। उन्होंने 25 पारियों में पहला शतक लगाया है। स्टीव स्मिथ ने 344 इंटरनेशनल मैचों में 47.58 की औसत से 16561 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 45 शतक और 80 अर्धशतक लगाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 239 रहा है।
स्मिथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2,000 रन बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 21 मैचों में 60.81 की औसत से 2,007 रन बनाए हैं। उन्होंने नौ शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 192 है।
बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउटकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौके लगाते हुये (101)रनों की पारी खेली। बुमराह का अगला शिकार मिचेल मार्श (पांच) बने। इसके बाद उन्होंने ट्रैविस हेड (152) को पंत के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस समय ऐसा लग रहा था कि भारत मैच में वापसी करेगा। लेकिन कप्तान पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने भारतीय उम्मीदों को झटका दिया। दिन का सातवां विकेट कप्तान पैट कमिंस (20) के रूप में गिरा। उन्होंने मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
आज दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन बना लिये हैं और एलेक्स कैरी (नाबाद 45) और मिचेल स्टार्क (नाबाद सात) रन बनाकर क्रीज पर है।
ये भी पढ़ें: जब सांसदों के बीच हुआ क्रिकेट मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोक दिया धमाकेदार शतक; दीपेंद्र हुड्डा का भी दिखा जलवा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # समीक्षा पैनल