स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा को अपनी वर्ल्ड XI में दी यह अहम जिम्मेदारी, बोले- वह बहुत खतरनाक…
24 days ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट XI में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। उन्होंने भारतीय कप्तान की आक्रामक शैली और गेंदबाजों पर हावी होने की क्षमता की तारीफ की है। फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए स्मिथ ने बताया कि रोहित का आक्रामक रवैया और अनुकूलनशीलता उन्हें गेंदबाजों के लिए एक बुरा सपना बनाती है।
स्मिथ ने कहा, "वह बहुत खतरनाक हैं, नई गेंद से खेल को आगे ले जाते हैं। वह अपने शॉट्स खेलते हैं, लेकिन जब स्थिति की मांग होती है तो वह ठोस डिफेंस भी करते हैं। वह गेंदबाजों पर बहुत दबाव डालते हैं।"
स्टीव स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने भी रोहित शर्मा को चुना। देखें वीडियो-
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला है। चार पारियों में भारतीय कप्तान सिर्फ एक बार ही 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं। यही वजह है टीम इंडिया को घर पर 12 साल बाद सीरीज गंवानी पड़ी है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड 2-0 से आगे चल रहा है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई में 1 नवंबर से खेला जाना है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उन्हें 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में बड़ी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया रवाना होना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम के नए कप्तान का ऐलान, उपकप्तान भी है बिल्कुल नया; PCB ने की घोषणा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# स्टीवस्मिथ # रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया