बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क ने अपनाया ये रास्ता, टीम में हुआ चयन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क ने अपनाया ये रास्ता, टीम में हुआ चयन

2 months ago | 5 Views

भारत के स्टार प्लेयर घरेलू क्रिकेट कम खेलते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज घरेलू क्रिकेट में खेलने से दूर नहीं भागते हैं। ऐसा ही एक और वाकया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले देखने को मिला है। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपनी सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए मेजबान टीम अलग-अलग तरह से तैयारी कर रही है। इस बीच स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गजों ने डोमेस्टिक रेड बॉल क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। स्टार्क और स्मिथ एक ही टीम के लिए शेफील्ड शील्ड में खेलने वाले हैं। दोनों को न्यू साउथ वेल्स टीम में चुना गया है।

शेफील्ड शील्ड 2024-25 के राउंड 2 के मैचों में स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क खेलने वाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेले अरसा हो चुका है। इसके पीछे के दो कारण हैं...एक तो ये है कि भारतीय टीम ज्यादा क्रिकेट खेलती है और दूसरा कारण ये है कि बीसीसीआई प्रमुख खिलाड़ियों को चोटिल होने के डर से घरेलू क्रिकेट से दूर रखती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं है, जब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं हो रही होती है तो प्रमुख खिलाड़ी भी डोमेस्टिक क्रिकेट में नजर आते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अहम है, क्योंकि टीम करीब 10 साल से इस सीरीज को नहीं जीती है और लगातार दो बार तो वह अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारे हैं। ऐसे में ये अब नाक का सवाल बन गया है। भारत ने दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर 2-1 से हराया है। स्मिथ और स्टार्क 23 अक्टूबर से नाथन लियोन और सीन एबॉट के एमसीजी में रेड बॉल मैच खेलते नजर आएंगे। हालांकि, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने शेफील्ड शील्ड से दूर रहने का फैसला किया है। शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट उसी तरह है, जिस तरह भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जाती है।

दूसरे दौर के मैचों के लिए न्यू साउथ वेल्स की टीम

सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, ओली डेविस, जैक एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), सैम कोंस्टास, नाथन लियोन, निक मैडिन्सन, जैक निस्बेट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए 2 बड़े बदलाव, बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन ये है मैच टाइमिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More