ICC की सजा से खुश नहीं है स्टीव हार्मिसन, कहा- कोंस्टास मामले में कोहली को बैन किया जाना चाहिए था

ICC की सजा से खुश नहीं है स्टीव हार्मिसन, कहा- कोंस्टास मामले में कोहली को बैन किया जाना चाहिए था

9 hours ago | 5 Views

भारत के अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने सीरीज की शुरुआत में एक शतक जरूर लगाया था लेकिन उसके बाद ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अपने विकेट गंवाते हुए नजर आये। सीरीज के दौरान कोहली बल्ले से ज्यादा अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में रहे। चौथे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को उन्होंने धक्का दिया था, जिसके लिए उन पर आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया था लेकिन इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि विराट कोहली को सैम के साथ गलत व्यवहार करने के लिए बैन लगा देना चाहिए था।

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि कोहली ने नोकझोंक के दौरान लाइन क्रास कर दी थी। हार्मिसन ने सैम को भी विपक्षी खिलाड़ियों को उकसाने को लेकर चेताया है। उनका मानना है कि आगामी एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

हार्मिसन ने टॉपस्पोर्ट क्रिकेट से कहा, ''कोहली के साथ जो हुआ, वो अनुचित हुआ। विराट कोहली ने जो किया उसके लिए उसे बैन किया जाना चाहिए था। आप जानते हैं कि मैं विराट कोहली से कितना प्यार करता हूं और उसने जो गेम के लिए किया है। लेकिन एक लाइन होती है और आपको उसे पार नहीं करनी चाहिए।''

मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान कोहली जान बूझकर कोंस्टास से टकरा गए थे जिससे उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा। कोंस्टास ने 26 दिसंबर को एमसीजी में लगभग खचाखच भरे स्टेडियम में अपनी टेस्ट करियर का आगाज करते हुए 65 गेंद पर 60 रन की आकर्षक पारी खेली। सीरीज के दौरान उन्होंने भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निशाने पर रखा।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बड़ा था पैट कमिंस के लिए भारत को BGT हराना! अब चोट के चलते ICC टूर्नामेंट खेलना मुश्किल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More