घर पर श्रीलंका की हुई घनघोर बेइज्जती, मिली सबसे बड़ी हार; ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से रौंदा

घर पर श्रीलंका की हुई घनघोर बेइज्जती, मिली सबसे बड़ी हार; ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 242 रनों से रौंदा

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को श्रीलंका को गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 242 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन छह विकेट पर 654 रन पर पहली पारी घोषित करके एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीलंका ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 247 रन ही बना सकी।

श्रीलंका की टेस्ट क्रिकेट में पारी के लिहाज से ये सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारत के खिलाफ 2017 में टीम को पारी और 239 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। उस्मान ख़्वाजा (232), कप्तान स्टीव स्मिथ (141) और जॉश इंग्लिस (102) की बेहतरीन पारियों के बाद मैथ्यू कुनमन कुल (नौ विकेट) और नेथन लायन (सात विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हरा दिया।

श्रीलंका ने दूसरी पारी में कल के पांच विकेट पर 136 से आगे खेलना शुरु किया। आज मैथ्यू कुनमन ने श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डीसिल्वा को आउटकर ऑस्ट्रेलिया को छठी सफलता दिलाई। इसके बाद डीसिल्वा ने आठ चौको की मदद से (39) रनों की पारी खेली। कुसल मेंडिस (34) को नेथन लायन ने आउट किया। प्रभात जयसूर्या (एक) और निशान पीरिस शून्य पर आउट हुये। मैथ्यू कुनमन ने 55वें ओवर में जेफ्रा वैंडरसे (53) को आउट कर श्रीलंका की दूसरी पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 54.3 ओवर में 247 पर समेट कर पारी और 242 रनों से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लायन और मैथ्यू कुनमन ने चार-चार विकेट लिये। मिचेल स्टार्क और टॉड मर्फी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 165 रन पर ढ़ेर कर दिया था।

ये भी पढ़ें: कन्कशन सब्स्टीट्यूट विवाद के बीच हर्षित राणा के सपोर्ट में पूर्व इंग्लिश कप्तान, बोले- उसकी गलती नहीं है कि वह…

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More