श्रीलंका की टीम T20 World Cup 2024 में ट्रेवलिंग से नाखुश, ICC से की शिकायत

श्रीलंका की टीम T20 World Cup 2024 में ट्रेवलिंग से नाखुश, ICC से की शिकायत

4 months ago | 25 Views

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और मैनेजमेंट ने एक बड़ा मुद्दा उठाया और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से सवाल भी किया है। श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी और मैनेजमेंट टी20 विश्व कप में अपनी 'अनुचित' यात्रा कार्यक्रम से नाखुश हैं। श्रीलंका की टीम को चार अलग-अलग स्थानों पर अपने चार ग्रुप स्टेज के मैच खेलने हैं। ऐसा ही नीदरलैंड के साथ भी है, लेकिन बाकी किसी टीम के साथ ऐसा नहीं है। 

श्रीलंका की टीम ने सोमवार को अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत की, जहां न्यूयॉर्क में टीम को साउथ अफ्रीका से 6 विकेट से हार मिली। मैच खत्म नहीं हुआ था कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को फ्लाइट पकड़ने की जल्दी थी, क्योंकि अगला मैच डलास में खेला जाएगा, जो 8 जून को बांग्लादेश से है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जैसे ही मैच खत्म हुआ तो टीम के पास कुछ ही घंटे अगली फ्लाइट पकड़ने के लिए थे। 

खिलाड़ियों को मैच फिनिश करने के बाद ब्रूकलिन में अपने होटल में जाना था और वहां सामान पैक करना था, चेक आउट करना था और 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी। इससे पहले मियामी एयरपोर्ट पर न्यूयॉर्क के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए उनको सात घंटे इंतजार करना पड़ा था। श्रीलंका की टीम के मैनेजर महिंदा हैलनगोडा ने इसकी पुष्टि क्रिकइंफो से की है कि उन्होंने इसके लिए आईसीसी को पत्र लिखा है कि शेड्यूल खराब है। 

श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षणा ने क्रिकइंफो से कहा, "हमारे लिए यह अनुचित है कि हमें हर दिन मैच के बाद वहां से जाना पड़ता है, क्योंकि हम चार अलग-अलग स्थानों पर खेल रहे हैं। यह अनुचित है। हमने फ्लोरिडा से मियामी तक की फ्लाइट ली थी, हमें फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। और हम वापस आ गए। हमें रात 8 बजे निकलना था, लेकिन हमें सुबह 5 बजे फ्लाइट मिली। यह हमारे लिए वाकई अनुचित है, लेकिन जब आप खेलते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

ये भी पढ़ेंः न्यूयॉर्क की पिच को लेकर मचा बवाल, icc पर भड़के दिग्गज; बोले- ये t20 क्रिकेट के लिए आदर्श नहीं

trending

View More