इंग्लैंड के लिए रवाना हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर, सीरीज शुरू होने से पहले हुए दंगों ने बढ़ाई टेंशन

इंग्लैंड के लिए रवाना हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर, सीरीज शुरू होने से पहले हुए दंगों ने बढ़ाई टेंशन

3 months ago | 25 Views

श्रीलंका क्रिकेट टीम आप्रवासी विरोधी दंगों को लेकर बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बावजूद तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। इंग्लैंड में स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि आप्रवासी-विरोधी और नारे लगाने वाले लोग पुलिस के साथ भिड़ रहे हैं। यह सीरीज अनिश्चितता के कगार पर थी। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आप्रवासी विरोधी दंगों के मद्देनजर इंग्लैंड में सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंता जताई है। हालांकि ईसीबी ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में आश्वस्त किया है।

हालांकि इन सभी अटकलों पर विराम तब लगा, जब सोशल मीडिया पर श्रीलंका क्रिकेट के खिलाड़ियों की तस्वीरें सामने आई। इन तस्वीरों में अंतरिम मुख्य कोच सनथ जयसूर्या, कप्तान धनंजय डी सिल्वा और टीम के बाकी सदस्यों की एयरपोर्ट पर नजर आए। श्रीलंका को इंग्लैंड में तीन टेस्ट खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 21 अगस्त को मैनचेस्टर में होगी। इसके बाद टीमें 29 अगस्त से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेलेंगी, जिसके बाद 6 सितंबर को ओवल में आखिरी मैच होगा। श्रीलंका ने 21 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम दो जीत और दो हार के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, इंग्लैंड अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया।

श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, निसाला थरका, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वांडरसे, मिलन रथनायके

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कैसा है डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत टॉप पर बरकरार

#     

trending

View More