श्रीलंका के कप्तान असलंका ने हारा हुआ मैच टाई करवाया, भारत को नहीं बनाने दिया एक रन, जानिए आखिरी 6 ओवरों का रोमांच
3 months ago | 30 Views
भारत और श्रीलंका बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 230 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए शुरुआती 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 71 रन ठोक दिए थे लेकिन अगले 37.5 ओवर में भारतीय टीम ने 159 रन बनाते हुए अपने सभी विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम 47.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी। हालांकि भारतीय टीम ज्यादा विकेट गिरने के बावजूद जीत के काफी करीब पहुंच गई थी लेकिन श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।
आखिरी 6 ओवर का रोमांच
भारत को आखिरी 6 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 21 रन चाहिए थे और उसके पास तीन विकेट शेष थे। 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव क्लीन बोल्ड हो गए। हसरंगा ने उन्हें अपनी जाल में फंसाया। इस ओवर के खत्म होने के बाद भारत को 5 ओवर में अब 18 रन बनाने थे और उसके दो विकेट शेष थे। 46वें ओवर में सिर्फ तीन रन बने लेकिन कोई विकेट नहीं गिरा। ये ओवर असलंका ने करवाया।
इसके बाद हसरंगा के ओवर में शिवम दुबे ने छक्का लगाया और भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। भारत को अब 18 गेंद में पांच रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बचे हुए थे लेकिन एक बार फिर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम ने चौका लगाया और स्कोर बराबर हो गया। लेकिन अगली गेंद पर शिवम दुबे एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद अर्शदीप भी आते ही बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जिसके कारण भारत जीत के लिए जरूरी एक रन नहीं बना सका।
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए। रोहित ने गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद सिर्फ राहुल और अक्षर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 47 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 16, विराट कोहली 24, सुंदर 5, श्रेयस अय्यर 23, केएल राहुल 31, अक्षर पटेल 33, शिवम दुबे 25 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें: श्रीलंकाई बल्लेबाज नहीं था आउट, फिर भी बल्ला उठाकर चल दिया पवेलियन; हर कोई रह गया दंग