श्रीलंका ने आखिरी टी20 जीता सात रन से, सीरीज पर न्यूजीलैंड ने किया कब्जा
2 days ago | 5 Views
कुसल परेरा ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक लगाकर तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अपनी टीम को न्यूजीलैंड पर सात रन से जीत दिलाई। परेरा के 44 गेंद में शतक और कप्तान चरित असालांका के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन बनाए जो टी20 में उसका दूसरा बेस्ट स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहला मैच आठ रन से और दूसरा 45 रन से जीता था।
न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी जिसमें रचिन रविंद्र ने 39 गेंद में 69 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत अच्छी रही और पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 60 रन बने। असालांका ने रविंद्र, मार्क चैपमैन (नौ) और ग्लेन फिलिप्स (छह) को आउट किया। असालांका ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे, लेकिन डेरिल मिचेल ने उनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर उनका औसत बिगाड़ दिया।
वानिंदु हसरंगा ने मिचेल हे (आठ) और माइकल ब्रासवेल (1) को 16वें ओवर में पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी। पहली तीन गेंद पर छह रन लेने के बाद जाक फोक्स ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया। आखिरी दो गेंद पर न्यूजीलैंड को 10 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज तीन रन ही बना सके। कुसल परेरा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि जैकब डफी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को, दूसरा मैच 8 जनवरी को जबकि तीसरा मैच 11 जनवरी को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट पर छाए काले बादल, भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों को लग सकता है तगड़ा झटकाHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# श्रीलंका # न्यूजीलैंड # टी20