श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, दूसरा मैच पारी और 154 रनों के विशाल अंतर से जीता

श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज में किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, दूसरा मैच पारी और 154 रनों के विशाल अंतर से जीता

1 month ago | 5 Views

श्रीलंका की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से एशिया की परिस्थितियों में संघर्ष करती नजर आई। कीवी टीम को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 154 रनों के अंतर से हार मिली। पहले मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया था। वो मुकाबला काफी दिलचस्प था, लेकिन इस मैच में मेजबान श्रीलंका ने लगभग एकतरफा जीत दर्ज की। इसका नुकसान न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वॉइंट्स टेबल में भी भुगतना पड़ा है।

मैच की बात करें तो श्रीलंका की टीम के कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, पहला विकेट 2 रन के कुल स्कोर पर गिरा था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांदीमल के बीच हुई थी। करुणारत्ने 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चांदीमल ने 116 रनों की पारी खेली और कमिंदु मेंडिस 182 रन बनाने में सफल हुए थे। 88 रन एंजलो मैथ्यूज ने बनाए, जबकि 44 रन कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने बाए। 106 रन कुसल मेंडिस के बल्ले से निकले। इस तरह 163.4 ओवर के बाद टीम ने 5 विकेट खोकर 602 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी।

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 88 रनों पर ढेर हो गई। प्रभात जयसूर्या ने 6 विकेट निकाले थे और निशान पीरिस ने 3 विकेट चटकाए। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया और फिर से टीम को 360 रनों पर ढेर कर दिया। इस पारी में कीवी टीम के लिए डेवन कॉनवे, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने अर्धशतक जड़ा, जबकि श्रीलंका के लिए 6 विकेट निसान पीरिस ने चटकाए और 3 विकेट प्रभात जयसूर्या को मिले। इस तरह कीवी टीम को पारी और 154 रनों के अंतर से हार मिली।

ये भी पढ़ें: BCCI ने IPL में लागू किया 'बैन' वाला नियम, इरफान पठान बोले- मैं पिछले दो साल से इस बारे में...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More