श्रीलंका ने टी20 के बाद वनडे सीरीज पर भी किया कब्जा, वेस्टइंडीज ने लगाया हार का 'चौका'

श्रीलंका ने टी20 के बाद वनडे सीरीज पर भी किया कब्जा, वेस्टइंडीज ने लगाया हार का 'चौका'

1 month ago | 5 Views

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी धूल चटाई है। श्रीलंका ने बुधवार को बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया। बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। जिसके कारण ओवर में कटौती हुई और मैच 44-44 ओवर का हुआ। वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 189 रन ही बना सकी। इसके जवाब में श्रीलंका ने कप्तान चरिथ असलंका की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 34 गेंद शेष रहते मैच के साथ सीरीज भी अपने नाम की।

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को अविष्का फर्नांडो के रूप में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज नौ रन ही बना सका। कुसल मेंडिस ने 13 गेंद में तीन रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का ने 44 गेंद में 6 चौके की मदद से 38 रन की पारी खेली। सदीरा समरविक्रमा ने 50 गेंद में 38 रन बनाए। जेनिथ लियानागे और कप्तान असलंका के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। लियानागे 34 गेंद में 24 के स्कोर पर रन आउट हुए। कामिंडू मेंडिस 11 और चरिथ असलंका 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो, मोती और चेस को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में सभी विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी। ब्रेंडन किंग ने एलिक अथानाजे एक, ब्रेंडन किंग 16 और शाई होप 5 रन ही बना सके। कार्टी ने 6 रन की पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड ने 4 रन बनाए। हेडन वॉल्श ने 1, जोसेफ 1 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने 58 के स्कोर पर ही आठ विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड और मोती के बीच शतकीय साझेदारी हुई। रदरफोर्ड ने 82 गेंद में 80 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। मोती 61 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने चार, फर्नाडो और तीक्षणा को 3-3 विकेट मिले।

श्रीलंका ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी। वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मै जीता था, जिसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम दोनों मैच गंवाए। वहीं वनडे सीरीज का पहला मुकाबले भी श्रीलंका ने 5 विकेट से जीता था।वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका दौरे पर लगातार चार मैच गंवा चुकी है। पहला मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था। तीसरा वनडे शनिवार को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs OMA: आयुष बडोनी ने ठोकी 'घातक फिफ्टी', चौके-छक्कों से बटोरे 36 रन; अभिषेक शर्मा ने दिखाए 'तूफानी तेवर'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More