इंडिया सीरीज के लिए श्रीलंका वनडे स्क्वॉड का हुआ ऐलान, चरिथ असलंका को मिली कमान; कुसल मेंडिस का टूटा दिल

इंडिया सीरीज के लिए श्रीलंका वनडे स्क्वॉड का हुआ ऐलान, चरिथ असलंका को मिली कमान; कुसल मेंडिस का टूटा दिल

1 month ago | 18 Views

Sri Lanka ODI Squad For India Series: भारत और श्रीलंका के बीच दो अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने मंगलवार को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। चरिथ असलंका को टी20 फॉर्मेट के बाद वनडे टीम की भी कमान सौंपी गई है। कुसल मेंडिस का दिल टूट गया। असलंका से पहले मेंडिस ही श्रीलंका वनडे टीम के कप्तान थे। बता दें कि भारत ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है।

टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करने वाले निशान मदुश्का को वनडे टीम में जगह मिली है। 24 वर्षीय मदुश्का ने आठ टेस्ट मैचों में 42.07 की औसत से 547 रन जुटाए हैं। वह दोहरा शतक जड़ चुके हैं। ब्रोंकाइटिस और संक्रमण के कारण टी20 सीरीज से बाहर हुए गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा वनडे मैचों में भी नहीं खेलेंगे। नुवान तुषारा भी बाहर रहेंगे। उनके अंगूठे में द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग के दौरान फ्रैक्चर हो गया था। पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर दासुन शनाका को एक बार नजरअंदाज कर दिया गया।

इंडिया सीरीज के लिए श्रीलंका वनडे स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिन्दु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।

गौरतलब है कि श्रीलंका वनडे सीरीज में भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंगे। दोनों की टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद यह पहली सीरीज होगी। रोहित और विराट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी आगामी वनडे सीरीज में नजर आएंगे। राहुल ने भारत के लिए आखिरी मैच इस साल जनवरी जबकि अय्यर ने फरवरी में खेला था। इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे सीरीज के तीनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होंगे। 

श्रीलंका सीरीज के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल

2 अगस्त: पहला वनडे, कोलंबो, (दोपहर ढाई बजे से)

4 अगस्त: दूसरा वनडे, कोलंबो, (दोपहर ढाई बजे से)

7 अगस्त: तीसरा वनडे, कोलंबो, (दोपहर ढाई बजे से)

ये भी पढ़ें: मैथ्यू मॉट ने छोड़ा इंग्लैंड क्रिकेट का साथ, व्हाइट बॉल कोच के पद से हटे

#     

trending

View More