स्पिनरों ने पाकिस्तान की कराई वापसी, ZIM को 57 रनों से रौंदा, नौ बैटर नहीं पार कर सके डबल डिजिट

स्पिनरों ने पाकिस्तान की कराई वापसी, ZIM को 57 रनों से रौंदा, नौ बैटर नहीं पार कर सके डबल डिजिट

21 days ago | 5 Views

पाकिस्तान ने अपने स्पिनरों की बदौलत रविवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे पर 57 रन की शानदार जीत दर्ज की। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर सूफियान मुकीम ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे जिम्बाब्वे की टीम 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई। मेजबान टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट 31 रन पर गंवा दिए।।

जिम्बाब्वे की टीम कप्तान सिकंदर रजा (28 गेंदों पर 39 रन) और तदिवनाशे मरुमानी (20 गेंदों पर 33 रन) के पावरप्ले में जवाबी हमले का फायदा नहीं उठा सकी। रजा और मरूमानी दूसरे ओवर में साथ आए जब अहमद ब्रायन बेनेट और डियोन मायर्स को क्लीन बोल्ड किया।

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और उसने 18 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। ब्रायन बेनेट (छह), डिओन मेयर्स (छह)रन बनाकर आउट हुये। तड़िवनाशे मारुमानी ने (33) रनों की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों में (39) रन बनाये। जिम्बाब्वे के नौ खिलाड़ी दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 15.3 ओवर में 108 पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मकीक तथा अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट लिये। हारिस रउफ ने दो और जहानदाद खान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओमैर यूसुफ (16), सईम अयूब(24),उस्मान खान (39) और कप्तान आगा सलमान (13) रन बनाकर आउट हुये। तय्यब ताहिर (39) और इरफान खान (27)रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड एन्गरावा, सिकंदर रजा, वेलिंग्टन मसकाट्जा और रायन बर्ल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें: WTC Final में अब कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए हर एक समीकरण

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सूफियानमुकीम     # अबरारअहमद     # उस्मानखान    

trending

View More