स्पेन की क्रिकेट टीम ने T20 क्रिकेट में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में भारत और अफगानिस्तान को छोड़ा पीछे
2 months ago | 18 Views
स्पेन की क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्पेन की टीम ने भारत और अफगानिस्तान जैसी टीमों को पछाड़कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। यहां तक कि मलेशिया और बरमूडा जैसी टीम को भी स्पेन ने पीछे छोड़ दिया है। स्पेन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में लगातार 14 मैच जीतने वाली पहली पुरुष टीम बन गई है। रविवार को पोर्ट सोइफ में ICC मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल यूरोप क्वॉलिफायर ग्रुप सी मैच में ग्रीस पर सात विकेट से जीत के साथ टीम ने यह उपलब्धि हासिल की।
स्पेन की टीम का जीत का सिलसिला पिछले साल फरवरी से चला आ रहा है। स्पेन ने आइल ऑफ मैन पर जीत के साथ अपने विजयी अभियान की शुरुआत की थी और अब नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। स्पेन की टीम लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीत के मामले में सबसे आगे है। बरमूडा और मलेशिया लगातार 13 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारत और अफगानिस्तान लगातार 12-12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर टेस्ट खेलने वाले देशों में शीर्ष स्थान पर हैं। लगातार सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत (17) का ओवरऑल रिकॉर्ड थाइलैंड की महिला टीम के नाम दर्ज हैं।
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने हर एक उस टी20 मैच को इंटरनेशनल क्रिकेट का दर्जा दिया हुआ है, जो दो देशों के बीच खेली जाती है। यही कारण है कि स्पेन फिर किसी भी टीम के खिलाफ टी20 मैच खेलेगी तो वह टी20 इंटरनेशनल मैच कहा जाएगा। इस तरह लगातार 14 मैच जीतकर स्पेन ने रिकॉर्ड बना दिया है। स्पेन की टीम को उम्मीद होगी कि वे इस प्रदर्शन को बेहतर करते जाएं और 2026 में भारत और बांग्लादेश में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करें। कई छोटे देश टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024 के वॉर्मअप मैचों के शेड्यूल का ऐलान, इन दो देशों से भिड़ेगी टीम इंडिया
#