साउथ अफ्रीका का वनडे मैच में शर्मनाक प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने बनाया अपना नया कीर्तिमान

साउथ अफ्रीका का वनडे मैच में शर्मनाक प्रदर्शन, अफगानिस्तान ने बनाया अपना नया कीर्तिमान

23 hours ago | 5 Views

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज शारजाह में खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को अफगानिस्तान की टीम ने महज 106 रनों पर ढेर कर दिया। व्हाइट बॉल क्रिकेट में पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम को अफगानिस्तान ने ऑलआउट किया है। एक समय पर साउथ अफ्रीका के सात विकेट 36 रन पर गिर गए थे, लेकिन जैसे-तैसे टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल हुई। ऐसा भी नहीं है कि इस टीम में अच्छे बल्लेबाज नहीं है। टीम में एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाज हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम 33.3 ओवर में 106 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट फजलहक फारुकी ने चटकाए। तीन विकेट अल्लाह गजनफर ने चटकाए और दो सफलता राशिद खान को मिलीं। साउथ अफ्रीका के लिए एक बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा, बावजूद इसके टीम 106 रनों तक पहुंच पाई। वियान मुल्डर 52 रनों की पारी खेलने में सफल रहे, अन्यथा साउथ अफ्रीका की टीम 100 रनों के भीतर ऑलआउट हो सकती थी। साउथ अफ्रीका के सिर्फ चार ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिनमें मुल्डर के बाद सर्वाधिक स्कोर 16 रन ब्योर्न फोर्टुन का था।

साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन 10 ओवर में टीम ने 36 रन बनाए और सात अहम बल्लेबाजों को खो दिया। कप्तान एडेन मार्करम का ये फैसला गलत साबित हुआ। ऐसा भी नहीं है कि एक ही तरह के गेंदबाजों को पिच से मदद मिली, क्योंकि चार विकेट पेसर ने चटकाए और पांच सफलता दो स्पिनरों को मिलीं। इस तरह कहा जा सकता है कि साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बहुत घटिया रही। इस मैच में डेब्यू करने वाले जेसन खाता तक नहीं खोल पाए। उनको अल्लाह गजनफर ने क्लीन बोल्ड कर दिया था। टी20 डेब्यू में वे 6 रन ही बना सके थे।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के इरादे से आई है बांग्लादेश की टीम, शांतो ने बताई अंदर की बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More