
साउथ अफ्रीका के हेड कोच रॉब वाल्टर ने दिया अचानक इस्तीफा, बोले- मेरे लिए यह दूर जाने का समय
8 days ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका के सफेद गेंद के हेड कोच रॉब वाल्टर निजी कारणों से इस महीने के अंत में अपने पद से हट जाएंगे। वाल्टर ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया जिसे क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने स्वीकार कर लिया है। सीएसए ने कहा कि उनके पद के लिए नाम की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।
मार्च 2023 से इस पद पर काबिज वाल्टर ने वैश्विक मंच पर साउथ अफ्रीका की हालिया सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके मार्गदर्शन में साउथ अफ्रीका ने 2024 में अपने पहले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया, जहां वे बारबाडोस में भारत से हारकर उपविजेता रहे। उनके कार्यकाल में 50 ओवर की टीम भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी पहुंची।
अपने कार्यकाल के दौरान वाल्टर ने 36 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 31 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया, जिसमें नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत शामिल है। उनका अंतिम दौरा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 था, जिसमें साउथ अफ्रीका एक और सेमीफाइनल में पहुंची।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की एक विज्ञप्ति में वाल्टर ने कहा, ‘‘साउथ अफ्रीका को कोचिंग देना सम्मान की बात है और हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट समुदाय इस पूरी यात्रा में शानदार रहे हैं। मेरे लिए यह समय दूर जाने का है, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी और और भी अधिक ऊंचाइयों को छुएगी।’’
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# दक्षिण अफ्रीका # रॉब वाल्टर