साउथ अफ्रीका की WTC फाइनल में धमाकेदार एंट्री, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन मारेगा बाजी?
9 days ago | 5 Views
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का पहला फाइनलिस्ट कंफर्म हो गया है। साउथ अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 2 विकेट से हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली। साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में 148 रनों का टारगेट मिला था। साउथ अफ्रीका ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है। साउथ अफ्रीका ने मौजूदा चक्र में अभी तक 11 टेस्ट मैचों में से सात जीते हैं और तीन गंवाए हैं। साउथ अफ्रीका का एक मैच ड्रॉ रहा। साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत बढ़कर 66.67 पर पहुंच गया है। टेम्बा बावुमा के नेतृत्व वाली टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया में से कौन मारेगा बाजी?
अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन होगी? दूसरी सीट को लेकर जंग रोमांचक हो गई है। भारत का फिलहाल जीत प्रतिशत 55.88 जबकि ऑस्ट्रेलिया का 58.89 है। भारत तालिका में तीसरे और ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। इन दोनों टीमों के बीच ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम की रेस रहेगी। भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही तो उसकी खिताबी मुकाबले में सीधे एंट्री हो जाएगी। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्र्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। चौथे टेस्ट का रिजल्ट सोमवार को आएगा, जिसके बाद फाइनल के समीकरण पर सभी की नजरें रहेंगी।
भारतीय टीम खेल रही आखिरी टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही एकमात्र चांस है। भारत को मौजूदा चक्र में ऑस्ट्रेलिया के अलावा किसी और से टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। डब्ल्यूटीसी के तीसरे चक्र का फाइनल 2025 में 11 से 15 जून 2025 तक लंदन में खेला जाएगा। इससे पहले, दो फाइनल भी इंग्लैंड में ही आयोजित हुए थे। भारत को पिछले दोनों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल गंवाया।
WTC पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान 8वें नंबर पर
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड (48.21) चौथे स्थान पर है। श्रीलंका 45.45 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। इंग्लैंड (43.18) छठे पायदान पर है। इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती। बांग्लादेश (31.25) सातवें और पाकिस्तान (30.30) आठवें स्थान पर है। पाकिस्तान को साउथ दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच तीन जनवरी से खेलना है। वेस्टइंडीज तालिका में सबसे फिसड्डी है। वेस्टइंडीज का जीत प्रतिशत 24.24 है और वो नौवें पायदान पर है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का विकेटकीपर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, मिचेल स्टार्क का इंजरी अपडेट भी आया सामने
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # साउथअफ्रीका # पाकिस्तान