
दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को लगी चोट, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से हुए बाहर
29 days ago | 5 Views
दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वर्कलोड को देखते हुए उन्हें एहतियात के तौर पर बेंच पर बैठाया गया
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी सुपरस्टार बल्लेबाज को बायीं कोहनी के नरम ऊतक की चोट के कारण एहतियात के तौर पर बेंच पर बैठाया गया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए क्लासेन के दाहिने अंगूठे में चोट लगी थी।
आज दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद बवूमा ने कहा कि पाकिस्तान में आम तौर पर जिस तरह की विकट होती है यह उससे अलग दिख रही हैं। वास्तव में यह निश्चित नहीं है कि यह कैसे व्यवहार करेगी। हमें विकेट का आकलन करना होगा उम्मीद है कि हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाएंगे। गेंदबाजी हमारी ताकत है और उस पर भरोसा है। हमारी एकादश में एक स्पिनर है।
वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते। हमने शारजाह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेला। हमारे पास बेहतरीन स्पिनर हैं। अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं और शुरुआती विकेट लेते हैं और उन्हें आगे बढ़ने से रोक सके तो मुझे खुशी होगी।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का फैंस को इमोशनल मैसेज…मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए लॉन्च की नई जर्सी
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# क्रिकेट # इंग्लैंड