113 रन बनाकर भी जीत गई साउथ अफ्रीका की टीम, न्यूयॉर्क में फिर रनों के लिए तरसे बल्लेबाज

113 रन बनाकर भी जीत गई साउथ अफ्रीका की टीम, न्यूयॉर्क में फिर रनों के लिए तरसे बल्लेबाज

3 months ago | 21 Views

न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्थायी स्टेडियम बनाया। इसमें चार ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, पहले ही मैच से इसकी आलोचना हो रही है कि यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है। इस पर आईसीसी ने कहा था कि समय के साथ पिच ठीक हो जाएंगी, लेकिन 6 मुकाबले टी20 विश्व कप 2024 के इस मैदान पर खेले जा चुके हैं और सभी मैचों का हाल एक जैसा रहा है, जहां बल्लेबाज रनों के लिए तरस गए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम ने भी 113 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया है। 

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां ग्रुप स्टेज का मैच खेला गया। न्यूयॉर्क में जैसा होता आ रहा था, वैसा ही इस मैच में भी हुआ, क्योंकि साउथ अफ्रीका की दमदार बैटिंग लाइनअप जैसे-तैसे 113 रनों तक पहुंच सकी। वहीं, जब बांग्लादेश की टीम 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 110 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रनों के अंतर से हार गई। इस मैदान पर कनाडा की टीम ने 137 रन बनाए थे, जो आयरलैंड से चेज नहीं हुए थे। साउथ अफ्रीका ने यहां दूसरा मैच जीता है। 

मैच की बात करें तो हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों में 46 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने 38 गेंदों में 29 रन बनाए। 18 रन क्विंटन डिकॉक के बल्ले से निकले। इस तरह टीम 6 विकेट खोकर 113 रन बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से 3 विकेट तंजिम हसन शाकिब को मिले और दो विकेट तस्किन अहमद को मिले। वहीं, जब 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बांग्लादेश की टीम उतरी तो उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी करने की कोशिश की, जो काम नहीं आई और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन बना सकी और मुकाबला 4 रनों से हार गई। बांग्लादेश के लिए 34 गेंदों में 37 रन तौहिद ह्रदॉय ने बनाए और 20 रन महमदुल्लाह के बल्ले से निकले। साउथ अफ्रीका के लिए 3 विकेट केशव महाराज ने निकाले और 2-2 विकेट कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को मिले। 

ये भी पढ़ेंः जब अर्शदीप की बैटिंग एंज्वॉय करने लगे कोहली, मोहम्मद आमिर की गेंद पर किया कुछ ऐसा

trending

View More