साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर ढेर, टेम्बा बावुमा का अर्धशतक; श्रीलंका के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
20 days ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ हो चुका है। हालांकि, मेजबान टीम के लिए सीरीज का आगाज अच्छा नहीं हुआ। साउथ अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 191 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की टीम के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि, ये मैच बारिश से भी बाधित हुआ, लेकिन श्रीलंका के नजरिए से अच्छी चीज ये रही कि उन्होंने मेजबान टीम को 200 रनों से पहले समेट दिया। अब श्रीलंका की टीम अगर बड़ा स्कोर बनाती है तो उनके पास मेजबानों को पारी से हराने का मौका होगा। हालांकि, ये काम कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं है।
वहीं, अगर बात साउथ अफ्रीका की करें तो उनके लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने कमबैक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। बावुमा के बल्ले से 70 रनों की पारी देखने को मिली, जबकि अन्य बल्लेबाज डरबन में संघर्ष कर रहे थे। साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज ने इस मैच में 25 रनों का भी आंकड़ा पार नहीं किया, जबकि बावुमा ने उसी पिच पर उन्हीं गेंदबाजों के खिलाफ 70 रन बनाए। श्रीलंका के लिए असिता फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि दो-दो सफलताएं विश्वा फर्नांडो और प्रभात जयसूर्या को मिलीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि यहां स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।
इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल जारी है। अभी सिर्फ 50 ओवर से कम का खेल ही हुआ है। ऐसे में ये श्रीलंका को अगर साउथ अफ्रीका को इस मैच से बाहर रखना है तो ये भी ध्यान में रखना होगा कि तेज गति से रन बनाए जाएं और एक बड़ा स्कोर पहली पारी में बनाया जाए। अगर श्रीलंका की टीम 400 के आसपास भी पहुंच जाती है तो मेजबान टीम पर दबाव होगा। वहां से अगर श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में जल्दी समेट देती है या फिर उनको थोड़ा बहुत लक्ष्य मिलता है तो फिर उसे हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर यशस्वी जायसवाल, अगले 3 मैचों में करना होगा कारनामा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# साउथ अफ्रीका # श्रीलंका