वेस्टइंडीज में फिर मिला साउथ अफ्रीका की टीम को दर्द, इस बार T20 सीरीज में हो गया सूपड़ा साफ
3 months ago | 27 Views
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए वेस्टइंडीज की सरजमीं पिछले चार टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिहाज से अच्छी नहीं रही। टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीका को लगातार तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हार मिली है। भारत के खिलाफ इसी सरजमीं पर टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल हारने वाली साउथ अफ्रीका की टीम का अब वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज को मेजबान वेस्टइंडीज ने 3-0 से जीता है। सीरीज का तीसरा मैच भी काफी तेजतर्रार पारियों वाला रहा, लेकिन कैरेबियाई टीम ने दमदार खेल दिखाया और आखिरी मुकाबले के साथ-साथ सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया।
टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश से बाधित रहा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच को 13-13 ओवर का करना पड़ा। डीएलएस मेथड की वजह से वेस्टइंडीज को 116 रनों का टारगेट मिला, जिसे मेजबान टीम ने महज 9.2 ओवर में हासिल कर लिया। पहला विकेट भले ही 2 रन पर वेस्टइंडीज का गिरा था, लेकिन नंबर तीन पर उतरे निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेलकर मैच में जान डाल दी थी।
निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। इसके बाद शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने मैच को फिनिश किया। शाई होप ने 24 गेंदों में 42 रन और हेटमायर ने 17 गेंदों में 31 रन बनाए और मैच को जल्दी फिनिश कर दिया। साउथ अफ्रीका के लिए 15 गेंदों में तूफानी 40 रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए और 12 गेंदों में 20 रन कप्तान एडेन मार्करम ने बनाए, लेकिन उनकी ये पारियां काम नहीं आईं। सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने सात विकेट से और दूसरा मैच 30 रनों से जीता था। तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रोमारियो शेफर्ड रहे, जिन्होंने दो विकेट निकाले, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड शाई होप को मिला।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया 'विलेन', बोले- BCCI को उधार दी है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, लेकिन अब...
#