साउथ अफ्रीका को लगा करारा झटका, चोट के कारण करीब 6 सप्ताह के लिए गेराल्ड कोइट्जे हुए बाहर
1 month ago | 5 Views
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे श्रीलका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ग्रोइन इंजरी के कारण गेराल्ड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में भी नहीं खेलेंगे, जोकि 10 दिसंबर से शुरू होकर सात जनवरी तक होगी। तेज गेंदबाज गेराल्ड को मैच के चौथे दिन दिक्कत हुई और इसके बाद वह स्कैन के लिए गए। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया है कि स्कैन में पता चला है उनकी मांसपेशी में खिंचाव है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक गेराल्ड कोइट्जे की रिकवरी होने में चार से 6 सप्ताह का समय लगेगा। जिसके कारण वह एसए20 लीग के कुछ मैच से बाहर हो सकते हैं। ये टूर्नामेंट नौ जनवरी से शुरू होगा। वह जोबर्ग सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उनका पहला मैच 11 जनवरी को एमआई केपटाउन के खिलाफ होगा।
गेराल्ड का अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया है। अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 5 दिसंबर से शुरू होगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी प्रारूपों के दौरे से बाहर हो गए हैं।'' कोइट्जे ने पहले टेस्ट में कुल 4 विकेट लिए, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 233 रनों से जीता।
दूसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ़्रीका टीम:
तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्वेना मफाका, टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटर्सन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन और काइल वेरेन।
ये भी पढ़ें: स्पिनरों ने पाकिस्तान की कराई वापसी, ZIM को 57 रनों से रौंदा, नौ बैटर नहीं पार कर सके डबल डिजिट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# साउथअफ्रीका # पाकिस्तान # डेविडबेडिंघम