साउथ अफ्रीका पहली पारी में विशाल स्कोर की ओर, तेम्बा बावुमा ने खेली कप्तानी पारी
3 months ago | 24 Views
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 113 ओवर में 8 विकेट खोकर 344 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वियान मुल्डर 37 और कागिसो रबाडा 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वार्रिकान ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान तेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 86 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम और टोनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। मार्करम 9 रन ही बना सके। ट्रिस्टन स्टब्स 48 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। टोनी डी जोरजी ने अच्छी पारी खेलते हुए 145 गेंद में 78 रन की पारी खेली। डेविड बेडिंगम ने 45 गेंद में 29, रयान रिकेल्टन 19 और कप्तान तेम्बा बावुमा 182 गेंद में 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान ने पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए।
विकेटकीपर काइल वेर्रेने ने 39 और केशव महाराज बिना खाता खोले आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान चार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। तेम्बा बावुमा और रिकेल्टन के बीच 100 गेंद में 57 रन की साझेदारी हुई। वेर्रेने और मुल्डर के बीच 120 गेंद में 57 रन की पार्टनरशिप हुई।
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 20 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा सील्स ने दो और जेसन होल्डर को एक विकेट मिला। जोमेल वार्रिकान ने 20 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: Paris Olympic Games: अरशद नदीम को बधाई देते हुए हरभजन सिंह से हुई ये बड़ी गलती, फैन्स ने जमकर किया ट्रोल #