दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी रोमांचक बाजी, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में की वापसी; वरुण का टूटा दिल
3 days ago | 5 Views
दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को भारत को दूसरे टी20 मैच में तीन विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बना सकी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स के 47 रनों की बदौलत 6 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर पांच विकेट चटकाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में नाबाद 47 जबकि गेराल्ड कोएट्जी ने आखिरी ओवरों में नौ गेंद में नाबाद 19 रन की आक्रामक पारी खेली। दोनों ने 20 गेंद में 42 रन की अटूट साझेदारी से टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया।
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में रायन रिकलटन (13) का विकेट गवां दिया। इसके बाद छठें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने एडन मारक्रम (तीन), रीज़ा हेंड्रिक्स (24) को बोल्ड कर पवेलिन भेज दिया। मार्को यानसन (7), हाइनरिक क्लासन(2) और डेविड मिलर (शून्य) भी चक्रवर्ती का शिकार बने। ऐसे समय में ट्रिस्टन स्टब्स एक छोर थामे खड़े रहे।
स्टब्स और गेराल्ड ने दिलाई जीत
ऐंडिले सिमेलाने (सात) को रवि बिश्नोई ने आउट किया। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंदों में सात चौके लगाते हुये (नाबाद 47) रनों की पारी खेली। वहीं गेराल्ड कोएत्जी नौ गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाकर तीन विकेट से मुकाबला जीत लिया है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत की ओर से विरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर पांच विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
भारत की पारी लड़खड़ाई
दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर से ही शिकंजा कसे रखा और शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। यानसेन ने पहले ओवर में ही पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले संजू सैमसन को खाता खोले बगैर बोल्ड किया। अभिषेक शर्मा (चार) ने कोएट्जी पर चौके के साथ अपना और टीम का खाता खोला लेकिन शॉटपिच गेंद को हवा में लहराकर यानसेन को कैच थमा बैठे। तिलक वर्मा ने यानसेन के खिलाफ चौका लगाया लेकिन दूसरी छोर से कप्तान सूर्यकुमार यादव संघर्ष करन रहे थे। वह पारी के चौथे ओवर में आठ गेंद पर चार रन बनाकर सिमेलेन की गेंद पर पगबाधा हो गये।
वर्मा ने कोएट्जी के खिलाफ गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचाकर भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा तो वहीं अक्षर ने छठे ओवर में सिमेलेन के खिलाफ दो चौके लगाये जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया।
वर्मा ने रनगति को तेज करने की कोशिश में कप्तान मारक्रम की गेंद पर आक्रामक शॉट लगाया लेकिन कवर क्षेत्र में डेविड मिलर ने शानदार कैच लपककर उनकी 20 गेंद में 20 रन की पारी को खत्म किया।
अक्षर ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पीटर के खिलाफ चौका लगाया जिससे पहली बार टीम का रनरेट छह के पार हुआ। वह हालांकि 12वें ओवर में बदकिस्मत तरीके से रन आउट हो गये। हार्दिक पंड्या के बल्ले से निकली गेंद पीटर के हाथों से छूते हुए दूसरे छोर पर विकेटों से टकरा गयी और अक्षर क्रीज से बाहर थे। उन्होंने 21 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाए।
सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह (नौ) भी बल्ले से प्रभावी योगदान देने में नाकाम रहे और 16वें ओवर में पीटर की गेंद पर कोएट्जी को कैच दे बैठे। अर्शदीप सिंह ने इस ओवर को छक्के के साथ खत्म किया।
हार्दिक ने 120 के पार पहुंचाया
एक छोर से संभल कर खेल रहे हार्दिक ने 17वें ओवर में कोएट्जी के खिलाफ चौका लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर यानसेन के खिलाफ अगले ओवर में छक्का और दो चौके के साथ रनगति को तेज किया। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर पर चौके के साथ टीम को संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया। टीम के लिए मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलेन ने एक-एक विकेट चटकाये। सभी ने किफायती गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ें: टी20 में टेस्ट जैसी पारी खेल ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, इस अनचाहे क्लब में भी हुई एंट्री
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत # एडनमारक्रम # रीज़ाहेंड्रिक्स