साउथ अफ्रीका को मिला नया स्पॉन्सर, तीन साल के लिए हुआ करार

साउथ अफ्रीका को मिला नया स्पॉन्सर, तीन साल के लिए हुआ करार

21 days ago | 16 Views

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ महीने उम्मीद के मुताबिक नहीं गए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम को जून में भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम को 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका ने नए प्रायोजक का ऐलान किया है।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पुरुष और महिला टीमों के स्पॉन्सर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब दफाबेट तीन साल के लिए दक्षिण अफ्रीका की आधिकारिक टीम एसोसिएट प्रायोजक होगी। तीन साल के पार्टनरशिप में पुरुष और महिला टीमों की जर्सी पर इसका लोगो होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान नए लोगो के साथ खेलने उतरी थी।

सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फोलेत्सी मोसेकी कहा, ''सीएसए एक आधिकारिक टीम एसोसिएट प्रायोजक के रूप में दाफाबेट का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित है। हम अगले कुछ वर्षों में उनके साथ एक मजबूत और शानदार साझेदारी बनाने की उम्मीद करते हैं।''

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को तीसरा टी20 मैच बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका की पारी के पांचवें ओवर में बारिश फिर शुरू हो गई, जिससे मैच प्रति टीम 13 ओवर का कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने उस समय बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए थे जब बारिश शुरू हुई। ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को चार विकेट पर 108 रन तक पहुंचाया। स्टब्स ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जवाब में पूरन ने दो चौके और चार छक्के जड़े । वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था जब पूरन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए ।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी का हुआ मुकाबला, तो वेंकटेश अय्यर ने किसे चुना?

#     

trending

View More