साउथ अफ्रीका ने की भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, पाकिस्तान के खिलाफ चेज किया ये बड़ा टारगेट
5 days ago | 5 Views
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में 7 विकेट से रौंदकर ना सिर्फ 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई बल्कि भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी की। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मेजबानों के सामने 207 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को साउथ अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स के शतक के दम पर 3 गेंदें शेष रहते हासिल किया। साउथ अफ्रीका ने इस रन चेज के दौरान भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।
यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है टी20 में सबसे अधिक 200 से अधिक स्कोर चेज करने का। भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह कारनामा 5 बार किया है, वहीं साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 207 रन चेज कर भारत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया तीसरी ऐसी टीम है जिसने 5 बार टी20 में 200 से अधिक के टारगेट को चेज किया है।
T20I मैचों में सबसे अधिक 200+ की रनचेज करने वाली टीमें
5 बार - SA*
5 बार - IND
5 बार - AUS
3 बार - ENG
3 बार - PAK
2 बार - WI
1 बार - NZ
1 बार - BAN
वहीं पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा है। पहली बार पाकिस्तान 200 से अधिक के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाया है। यह पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान का हार में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम आखिरी बार पाकिस्तान 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ 195 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में नाकामयाब रहा था।
पहली बार 200+ का टारगेट डिफेंड करने से चूका पाकिस्तान
206/5 वर्सेस साउथ अफ्रीका, 2024
195/4 वर्सेस इंग्लैंड, 2020
193/5 वर्सेस न्यूजीलैंड, 2023
191/6 वर्सेस ऑस्ट्रेलिया, 2010
कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान दूसरा टी20
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सैम अयूब की 98 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर को मेजबान टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट रहते चेज किया। साउथ अफ्रीका की रनचेज के हीरो रीजा हेंड्रिक्स रहे जिन्होंने 117 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, 14000 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बने
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# साउथअफ्रीका # पाकिस्तान # मोहम्मदरिजवान