रोमारियो शेफर्ड के कहर के आगे साउथ अफ्रीका पस्त; टी20 वर्ल्ड कप उप-विजेता ने वेस्टइंडीज के आगे टेके घुटने

रोमारियो शेफर्ड के कहर के आगे साउथ अफ्रीका पस्त; टी20 वर्ल्ड कप उप-विजेता ने वेस्टइंडीज के आगे टेके घुटने

2 months ago | 21 Views

वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उप-विजेता साउथ अफ्रीका को स्तब्ध कर तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मेजबानों ने 30 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के लिए जीत के हीरो रोमारियो शेफर्ड रहे जिन्होंने 4 ओवर के कोटे में महज 15 रन खर्च कर कप्तान एडेन मारक्रम, रीजा हेंड्रिक्स और पैट्रिक क्रूगर के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्हें इस शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था जिसके सामने टीम 149 रनों पर ही ढेर हो गई।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का कोई बल्लेबाजी अर्धशतक तो नहीं लगा पाया, मगर मिली-जुली परफॉर्मेंस के दम पर टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। मेजबानों के लिए शे होप ने 22 गेंदों पर 41 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं अंत में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों पर 35 तो शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों पर 29 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के लिए तीन विकेट के साथ लिजाद विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे।

180 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली, मगर पहले दो तीन विकेट गिरने के बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई।

सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन (20) और रीजा हेंड्रिक्स (44) ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 63 रन जोड़े थे। रयान रिकेल्टन के आउट होने के बाद 71 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को पावरप्ले में ही दूसरा झटका लगा औररीजा हेंड्रिक्स भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मारक्रम (19) और ट्रिस्टन स्टब्स (28) ने टीम को संभालने की कोशिश की, मगर अन्य बल्लेबाजों से उन्हें साथ नहीं मिला।

साउथ अफ्रीका पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 19.4 ओवर में 149 रनों पर ही सिमट गई।

ये भी पढ़ें: इतना जलील हुए हैं...बांग्लादेश से टेस्ट मैच हारने पर अपनी ही टीम पर आग की तरह बरसा पाकिस्तान का ये पूर्व क्रिकेटर

#     

trending

View More