South Africa Playing XI: T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में क्या किसी बदलाव के साथ उतरेगा साउथ अफ्रीका? जानिए

South Africa Playing XI: T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में क्या किसी बदलाव के साथ उतरेगा साउथ अफ्रीका? जानिए

7 days ago | 6 Views

South Africa Probable Playing XI: साउथ अफ्रीका की टीम आज पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में उतरेगी। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वॉलिफाई किया है। साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। टीम एक भी मुकाबला टी20 विश्व कप के इस संस्करण में नहीं हारी है। दक्षिण अफ्रीका के सामने फाइनल में भारतीय टीम होगी। भारत ने भी एक भी मुकाबला इस सीजन नहीं गंवाया है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा, लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। 

साउथ अफ्रीका की टीम लय में नजर आ रही है और पिछले कुछ मैचों से कोई भी बदलाव प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ है। ऐसे में क्या खिताबी मैच में टीम किसी बदलाव के साथ उतरेगी? इस बात की गुंजाइश कम है, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम सेटल नजर आ रही है। वे तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं, जिसमें उनको सफलता मिल रही है। कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और मार्को यानसेन पेस गेंदबाजी विभाग में दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी केशव महाराज और तबरेज शम्सी संभाले हुए हैं। सभी खिलाड़ी इस समय फॉर्म में हैं। 

हालांकि, साउथ अफ्रीका के पास सिर्फ नंबर 6 तक ही बल्लेबाजी है, क्योंकि पांच गेंदबाज और 6 बल्लेबाज टीम खिला रही है। मार्को यानसेन थोड़ी बहुत बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनसे ज्यादा रनों की उम्मीद नहीं की जा सकती। ऐसे में क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स से ही उम्मीद करनी होगी कि वे टीम के लिए रन बनाएं। अगर भारत को 3-4 विकेट जल्दी मिल जाते हैं तो फिर साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में आजाएगी। 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी
 

ये भी पढ़ेंः ind vs sa final weather forecast: बारबाडोस में बारिश बनी खलनायक, अगर 29 जून को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल नहीं हुआ तो क्या होगा?

#     

trending

View More