इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, पाकिस्तान हारा क्योंकि…

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, पाकिस्तान हारा क्योंकि…

3 months ago | 29 Views

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है। टीम इंडिया ने इस साल मार्च के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, ऐसे में यह देखना अहम होगा कि इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है। हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया था, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्थिति बहुत अलग रहने वाली है। 

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं होता इसलिए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बधाई। लेकिन भारतीय टीम अलग तरह की है और वह स्वदेश हो या विदेश दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन करती है और उसकी बैटिंग यूनिट काफी मजबूत है।’ इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश यहां जीत पाएगा। भारत सीरीज जीतेगा। लेकिन भारत को बांग्लादेश से कड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि वह पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास के साथ यहां आ रहे हैं।’

गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में कहा की वहां टैलेंट की सच में कमी है। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान में टैलेंट की सच में कमी देखता हूं। जब भी हम पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं, हमें मियांदाद, वसीम, वकार, सईद अनवर, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान याद आते हैं। अब उसके पास इस तरह का टैलेंट नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों को इस पर गौर करना होगा।’ पाकिस्तान को शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ क्लीनस्वीप झेलना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट की इसके बाद काफी ज्यादा थू-थू भी हुई है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है। पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: श्रीलंका से मिली हार से इंग्लैंड को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान, भारत का राज बरकरार

#     

trending

View More