सौरव गांगुली का खुलासा, टेस्ट टीम का कप्तान बनने को तैयार नहीं थे रोहित शर्मा; फिर कैसे बनी बात?
1 month ago | 5 Views
2022 की शुरुआत में जब विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपना चाहते थे, मगर हिटमैन वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि गांगुली ने रोहित को इसके लिए मनाया और उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई की। अब टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद वह वनडे और टेस्ट टीम के ही कप्तान हैं, वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें रोहित को लंबे प्रारूप में कप्तानी संभालने के लिए राजी करना पड़ा और रोहित ने अब तक जो हासिल किया है उससे वह हैरान नहीं हैं।
गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, "वह इसलिए कप्तान नहीं बने क्योंकि वह अन्य प्रारूपों में कप्तानी कर रहे थे। इसलिए उन पर काफी काम का बोझ था। मैं काम के बोझ में विश्वास नहीं करता। भारत का टेस्ट कप्तान टेस्ट कप्तान ही रहेगा। मैंने उनसे कहा था कि टेस्ट कप्तान बने बिना अपना करियर खत्म मत करो, उन्होंने जो हासिल किया है उसे देखकर मुझे आश्चर्य नहीं हुआ।"
टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उन्हें मेजबानों के खिलाफ 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के उपलब्ध होने या ना होने पर संश्य बरकरार है। दरअसल, रोहित हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं।
इस पर गांगुली का कहना है कि अगर वे रोहित की जगह होते तो पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया जाते। उनका यह भी मानना है कि आगामी सीरीज 37 वर्षीय रोहित का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दौरा होगा।
गांगुली ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा जल्द ही चले जाएंगे, क्योंकि टीम को लीडरशिप की जरूरत है। मेरा मानना है कि उनकी पत्नी ने कल रात एक बेटे को जन्म दिया है, इसलिए मुझे यकीन है कि वह टीम से चले जाएंगे। वह जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी चले जाएं और अगर मैं उनकी जगह होता, तो वह पर्थ टेस्ट खेल रहे होते।"
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "मैच एक सप्ताह बाद है। चूंकि यह एक बड़ी सीरीज है, इसलिए वह इसके बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे, वह एक शानदार कप्तान हैं। भारत को शुरुआत में उनके नेतृत्व की जरूरत है।"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सौरवगांगुली # रोहितशर्मा