कभी-कभी ऐसा नहीं होता...वनडे सीरीज जीतकर हरमनप्रीत कह गईं बड़ी बात, ये चीज मंधाना को देती है टेंशन

कभी-कभी ऐसा नहीं होता...वनडे सीरीज जीतकर हरमनप्रीत कह गईं बड़ी बात, ये चीज मंधाना को देती है टेंशन

2 hours ago | 5 Views

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम हाल ही में टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज ‘किसी भी कीमत पर’ जीतना चाहती थीं। भारत यूएई में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहा और अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे से पहले सीरीज 1-1 से बराबर थी।

'लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता है'

स्मृति मंधाना (122 गेंदों पर 100 रन) ने अंतिम वनडे में अपना आठवां शतक बनाया जो इस प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा बनाए सबसे अधिक शतक है। हरमनप्रीत ने 59 रन बनाकर नाबाद रहीं जिससे भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि हम किसी भी कीमत पर यह सीरीज जीतना चाहते थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने सुबह कहा, हमने बहुत सी चीजों पर चर्चा की और वास्तव में खुश हूं कि हम आज इसे अंजाम दे पाए। जब ​​भी हम खेलते हैं तो अपना शत प्रतिशत देना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं।’’

कप्तान हरमन ने की स्मृति की प्रशंसा

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में आपको खुद को आगे बढ़ाते रहना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमने टीम बैठक में इन चीजों पर चर्चा की इसलिए बेहद खुश हूं कि हम पिछले मैच में हार के बाद वापसी कर पाए।’’ हरमनप्रीत ने स्मृति की शानदार पारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘स्मृति को श्रेय देना चाहूंगी। वह शुरुआत में संघर्ष कर रही थीं लेकिन रन बनाने में सफल रहीं। हमारी साझेदारी (तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े) से बेहद खुश हूं।’’ उन्होंने कहा कि टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण टीम बनने के लिए और अधिक काम करने की जरूरत है।

ये चीज स्मृति मंधाना को देती है टेंशन

वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच स्मृति ने कहा कि टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी मुश्किल भरे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में मुझे खुद पर थोड़ा ज़्यादा दबाव डालना पड़ा और आक्रामक होकर खेलने से पहले 10 ओवर तक इंतजार करना पड़ा। मेरे हिसाब से जो कारगर है वह है अधिक मेहनत करना। पहले टीम के लिए कुछ करना चाहिए। जल्दी आउट होने का मतलब है कि मैंने टीम को निराश किया है और यही सोचकर मैं अच्छी नींद नहीं ले पाती।’’

न्यूजीलैंड कैप्टन को खली केर की कमी

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि शीर्ष खिलाड़ी अमेलिया केर के चोटिल होने के कारण टीम पर असर पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपनी खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है। अपनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (अमेलिया केर) के चोटिल होने के बाद हमारे पास सिर्फ 12 खिलाड़ी थीं। मुश्किल परिस्थितियों में हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए हमें अपनी टीम पर बहुत गर्व है। हमने वाकई कड़ी टक्कर दी और अब घर लौटने और थोड़ा ब्रेक लेने का समय आ गया है।’’

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, जेमी स्मिथ ने 'खुशी' की खातिर ली छुट्टी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# हरमनप्रीतकौर     # वनडे    

trending

View More