तो क्या RCB की कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा? मोहम्मद कैफ बोले- जहां मौका मिले…

तो क्या RCB की कप्तानी करते नजर आएंगे रोहित शर्मा? मोहम्मद कैफ बोले- जहां मौका मिले…

2 months ago | 5 Views

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली एक ही फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेल सकते हैं? अगर ऐसा होता है, तो रोहित-विराट के फैन्स की तो चांदी हो जाएगी। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिटेंशन पॉलिसी का भी ऐलान कर दिया है। अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं? यह एक बड़ा सवाल है और इसका जवाब तो कुछ दिन बाद ही मिल पाएगा। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित इस बार मुंबई इंडियंस की ओर से नहीं खेलेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को किसी तरह रोहित को मनाकर अपनी टीम में ले आना चाहिए।

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘रोहित शर्मा को बतौर कप्तान ही खेलना चाहिए आईपीएल में। कितने बड़े कैप्टन हैं, वर्ल्ड कप जिता कर लाए हैं। उनके पास ऑफर होगा, आपको पता है पीछे से लोग बात करते हैं, फोन-वोन चलता रहता है कि भाई क्या आप हमारे लिए खेल सकते हो? ये सब चलता रहता है। सबको पता है ये बात, जब हार्दिक पांड्या यहां आए थे पिछले सीजन में, गुजरात से यहां आ गए मुंबई में तो रोहित शर्मा भी कहीं भी जा सकते हैं। और उनको जाना चाहिए, रोहित शर्मा को जो अब उनके दो-तीन साल जो भी बचे हैं, वो लीडर के रोल में ही होना चाहिए। जो काम वो ऑनफील्ड कप्तान के तौर पर कर सकते हैं, वो क्वॉलिटी बहुत से लोगों के पास है ही नहीं।’

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, ‘पूरे आईपीएल में आप किसी भी कप्तान का नाम ले लो, पांच बार ट्रॉफी जिता चुके हैं, हाल में जब लोगों ने बोला कि रोहित शर्मा का टाइम ओवर हो गया, तो वो गए तजुर्बे के साथ, न्यूयॉर्क गए, वेस्टइंडीज गए और वहां वर्ल्ड कप जिता कर लाए। तो मेरा मानना है कि उनको कप्तान के तौर पर ही इस आईपीएल में खेलना चाहिए। और ये चांस लेना चाहिए आरसीबी को। 100 परसेंट बता रहा हूं अगर उनको मौका मिले, पैंतरा घुमाकर रोहित शर्मा को मनाकर अगर वो कप्तान बना दें, रोहित को पता है कि किस तरह प्लेइंग XI बनाना है। आरसीबी का भला हो जाएगा, उनके फैन्स का भला हो जाएगा। जो वहां सूखा पड़ा है, ट्रॉफी कभी आई नहीं है, वो काम पूरा हो सकता है। प्लेयर्स तो 19-20 होता है, लेकिन ये बंदा 18 को 20 कर देता है।’

इसे भी पढ़ेंः  IND vs BAN: सरफराज खान समेत तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से हुए रिलीज, आखिर क्या है माजरा?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More