तो धोनी चलाएंगे ट्रैक्टर, आईपीएल ऑक्शन के बाद क्यों वायरल हुई फोटो; अश्विन-नूर से कनेक्शन?

तो धोनी चलाएंगे ट्रैक्टर, आईपीएल ऑक्शन के बाद क्यों वायरल हुई फोटो; अश्विन-नूर से कनेक्शन?

1 month ago | 5 Views

आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल हुए। इनमें से ही एक मीम चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी पर था। इसमें धोनी खेतों में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन के साथ लिखा है, सीएसके में अश्विन, जडेजा, नूर और रचिन रविंद्र के आने के बाद चेपॉक की पिच। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन अपने साथ रचिन रविंद्र, आर अश्विन और नूर अहमद को जोड़ा है। इसके बाद चेन्नई की टीम स्पिन हैवी साइड हो गई है।

गौरतलब है कि चेन्नई का होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम है। यह मैदान परंपरागत रूप से स्पिन फ्रेंडली रहा है। आईपीएल में सभी टीमों को आधे मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने होते हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम ने अपनी रणनीति स्पिनर्स के इर्द-गिर्द ही बुनी है। एक्स पर शेयर की गई तस्वीर में भी इसी का संकेत दिया गया है। जिसके मुताबिक चेपॉक की विकेट धूल से भरी होने वाली है ताकि स्पिनर्स को मदद मिले। बता दें कि चेन्नई की टीम ने रविंद्र जडेजा को रिटेन कर रखा है। इसके बाद उन्होंने पिछले सीजन में टीम में रहे रचिन रविंद्र को भी अपना हिस्सा बना लिया है।

इसके अलावा आर अश्विन की लंबे समय के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में वापसी हो रही है। चेन्नई वैसे भी अश्विन का होम ग्राउंड है और वहां पर उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट भी मिलता है। ऐसे में अश्विन के आने के बाद चेन्नई की टीम खुद को और ज्यादा मजबूत महसूस करेगी। सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी और ओवरऑल एक्सपीरियंस के साथ भी भी अश्विन सीएसके को काफी ज्यादा मजबूती देंगे।

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से छीना नंबर 1 का ताज, घर में घुसकर कंगारुओं को खदेड़ा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# महेंद्र सिंह धोनी     # आईपीएल    

trending

View More