न्यूयॉर्क के स्टेडियम पर स्नाइपर्स की भी रहेगी पैनी नजर, यहीं होना है इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 

न्यूयॉर्क के स्टेडियम पर स्नाइपर्स की भी रहेगी पैनी नजर, यहीं होना है इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 

3 months ago | 26 Views

न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एक अस्थायी स्टेडियम बनाया गया है। इस स्टेडियम में कई मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच भी शामिल है। ऐसे में टी20 विश्व कप 2024 के पहले आधिकारिक मैच से पहले इस स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जिसमें मैदान के चारों ओर गुप्त स्थानों पर पुलिस स्नाइपर्स की तैनाती भी शामिल है। आइजनहावर पार्क में 34,000 की क्षमता वाला नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम सोमवार को टूर्नामेंट का पहला मैच आयोजित करेगा, जब दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा।

बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो नासाऊ काउंटी पुलिस विभाग 3-12 जून के बीच लॉन्ग आइलैंड मैदान पर आयोजित होने वाले मैचों को बिना किसी घटना के संपन्न कराने के लिए एक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। भारतीय टीम इस मैदान पर कुल तीन मैच खेलने वाली है, जिसमें एक मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है, जबकि 9 जून को इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे हाई-प्रोफाइल मैच है। कथित तौर पर एक आईएसआईएस समर्थक समूह ने टूर्नामेंट पर निशाना साधने की धमकी दी है।

धमकी के बाद सुरक्षा उपायों में विशेषज्ञ स्नाइपर्स के साथ स्वॉट टीमें शामिल होंगी। सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी भी मैदान के अंदर अपनी ड्यूटी निभाएंगे। ऐसे में मैदान पर जाने वाले फैंस को भी संभलकर रहना होगा। भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच के दौरान हम देख चुके हैं कि रोहित शर्मा के फैन के साथ अमेरिकन पुलिस ने किस तरह का बर्ताव किया था। ऐसे में मुख्य मैचों में किसी ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की तो इसका अंजाम उसको भुगतना पड़ सकता है। इसके अलावा स्टेडियम में लगी चार ड्रॉप इन पिचों की देखरेख भी की जाएगी, ताकि किसी तरह से उनके साथ छेड़छाड़ ना हो।  

आईसीसी ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया, "इवेंट में उपस्थित सभी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक एवं सुदृढ़ सुरक्षा योजना है। हम अपने मेजबान देशों के प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं और वैश्विक परिदृश्य पर निरंतर निगरानी और मूल्यांकन करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उपयुक्त योजनाएं मौजूद हों।" फैंस को एयरपोर्ट स्टाइल की सिक्योरिटी से गुजरने के बाद स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। इस स्टेडियम को बनाने में 30 मिलियन डॉलर (करीब 250 करोड़ रुपये) का खर्चा आया है, लेकिन इसे इस टूर्नामेंट के बाद हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह को करना है टाइम ट्रेवल! इस मुलाकात की खातिर सब कुछ दांव पर लगा देंगे, बोले- उस समय लगता था कि...

trending

View More