स्मृति मंधाना के बल्ले ने लगाई आग, तोड़ा मिताली राज का 14 साल पुराना रिकॉर्ड; इस मामले में बनीं नंबर-1

स्मृति मंधाना के बल्ले ने लगाई आग, तोड़ा मिताली राज का 14 साल पुराना रिकॉर्ड; इस मामले में बनीं नंबर-1

2 months ago | 5 Views

टीम इंडिया की क्वीन स्मृति मंधाना ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 41 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने ना सिर्फ टीम की जीत की नींव रखी साथ ही इतिहास भी रचा। आयरलैंड के खिलाफ यह ताबड़तोड़ पारी खेल स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा छुआ। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली नंबर-1 भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 14 साल पहले 2011 में मिताली राज 4000 रनों के आंकड़े को छूने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं थी।

आयरलैंड के खिलाफ 239 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मंधाना ने 29 गेंदों पर चार चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली।

इस पारी के बाद उनके वनडे क्रिकेट में 95 पारियों में 4001 रन हो गए हैं। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर और दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बनीं हैं।

2011 में मिताली राज ने 4000 रन का आंकड़ा छूने के लिए 112 पारियां ली थी। बता दें, पूर्व भारतीय कप्तान के नाम वुमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 7805 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो, सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 86 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं लिस्ट में दूसरे पायदान पर उन्हीं की हमवतन मेग लैनिंग हैं जिन्होंने 4 हजार वनडे रन बनाने के लिए 89 पारियां ली थी।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम ने एक समय पर 56 रन पर चार विकेट खो दिए थे, तब मेहमान टीम ने कप्तान गैबी लुईस (92) और लियाह पॉल (59) की बदौलत सात विकेट पर 238 रन बनाने में सफल रही। मंधाना ने मैच के बाद माना की उन्हें आयरलैंड को 180 के स्कोर पर हो रोक लेना चाहिए था।

हालांकि टीम इंडिया को इस रनचेज में कोई दिक्कत नहीं आई। 34.3 ओवर में ही भारत ने 6 विकेट रहते टारगेट को चेज किया। स्मृति मंधाना की ओपनिंग पार्टनर प्रतीका रावल ने 89 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले केएल राहुल के साथ हो सकता था खेला, लेकिन BCCI के यू-टर्न ने बचा लिया!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इंडिया     # इंग्लैंड     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More