स्मृति मंधाना की नजरें इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मैच में रचा जा सकता है इतिहास!
2 hours ago | 5 Views
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया वुमेंस क्रिकेट टीम का आज तीसरे T20I में सामना वेस्टइंडीज से नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में होना है। यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और आज सीरीज का डिसाइर मैच खेला जाना है। इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के पास इतिहास रचने का मौका होगा। आगर पहले दो टी20 की तरह वह तीसरे मुकाबले में भी अर्धशतक बनाने में कामयाब रहती है तो ना सिर्फ वह फिफ्टी की हैट्रिक पूरी करेगी बल्कि एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम करेगी।
यह रिकॉर्ड है वुमेंस T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले टी20 में स्मृति मंधाना ने 62 रनों की पारी खेल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था, मगर आज एक और अर्धशतक के साथ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का भी रिकॉर्ड बना सकती है।
स्मृति मंधाना ने अपने 147 T20I मैचों के करियर में 29 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है, हालांकि वह एक भी बार ट्रिपल डिजिट मार्क तक नहीं पहुंच पाईं। उनके नाम 29 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं न्यूजीलैंड की सूची बेट्स 28 अर्धशतक और 1 शतक के साथ उनके साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं।
अगर मंधाना के बल्ले से आज एक और अर्धशतक निकलता हैं तो वह 30वीं बार 50 रन का आंकड़ा पार करेगी और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी।
वुमेंस T20I में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
स्मृति मंधाना- 29
सूजी बेस्ट- 29
बेथ मूनी- 25
स्टेफनी टेलर- 22
सोफी डिवाइन- 22
स्मृति मंधाना का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आग उगल रहा है, वह अभी तक खेले 2 मैचों में 58 की शानदार औसत के साथ 116 रन बना चुकी हैं। सीरीज में और कोई बैटर अभी तक 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई हैं।
# स्मृतिमंधाना # वेस्टइंडीज