BGT से पहले फिर दिखा स्मिथ का ब्रेन-फेड मूमेंट, खाता खोले बिना हुए आउट- Video

BGT से पहले फिर दिखा स्मिथ का ब्रेन-फेड मूमेंट, खाता खोले बिना हुए आउट- Video

1 month ago | 5 Views

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए शेफील्ड शील्ड खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए पहला मैच काफी बेकार जा रहा है। न्यू साउथ वेल्स की ओर से स्मिथ विक्टोरिया के खिलाफ मैच में दोनों पारियों में दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए, पहली पारी में वह 29 गेंदों पर क्रीज पर जरूर रहे, लेकिन महज तीन रन बनाकर आउट हुए, वहीं दूसरी पारी में चार गेंदों पर वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। दूसरी पारी में स्मिथ जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर उनका ब्रेन फेड मूमेंट फिर से ताजा हो गया। स्टीव स्मिथ जिस तरह से आउट हुए, ऐसा लगा ही नहीं कि वह उस गेंद का सामना करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार थे।

वैसे इस तरह आउट दिने जाने को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि अगर बैटर इस तरह से गेंद छोड़ता है, तो ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि अंपायर उसे आउट करार दे दे। भारतीय टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वैसे स्मिथ का ओवरऑल प्रदर्शन पिछले कुछ समय में ज्यादा खास नहीं रहा है। पिछली कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट पारियों में स्मिथ ने क्रम से 0, 3, 9, 11, 0, 31 रन बनाए हैं।

क्या है ब्रेन फेड मूमेंट

2017 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी, तब बेंगलुरु में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था, जहां ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उमेश यादव की गेंद पर स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था, उन्होंने साथी बैट्समैन से पूछने के बाद ड्रेसिंग रूम से इशारे में मदद मांगने की कोशिश की कि उन्हें डीआरएस लेना चाहिए या नहीं। दरअसल डीआरएस लेना है या नहीं इसके लिए बैटर सिर्फ अपने नॉन स्ट्राइकर साथी से मदद ले सकता है, ड्रेसिंग रूम से मदद मांगना नियम के खिलाफ है। इस पर उस समय टीम इंडिया के कप्तान रहे विराट कोहली ने सवाल भी खड़े किए और फिर स्मिथ को पवेलियन लौटना पड़ा। जब उनसे इसको लेकर बाद में सवाल किया गया, तो स्मिथ ने कहा एकदम से उनका ब्रेन फेड हो गया था।

ये भी पढ़ें: ICC कर सकती है बड़े बदलाव, 3 मैचों की हो टेस्ट सीरीज और पिंक बॉल टेस्ट पर भी रहे जोर; ODI में बदले ये नियम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# ऑस्ट्रेलियाई     # स्टीवस्मिथ    

trending

View More