घुटने पर बैठकर सरफराज खान ने शुभमन गिल को गिफ्ट में दी ये खास चीज, तस्वीर हुई वायरल

घुटने पर बैठकर सरफराज खान ने शुभमन गिल को गिफ्ट में दी ये खास चीज, तस्वीर हुई वायरल

1 month ago | 5 Views

भारतीय टीम ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा और भारतीय टीम पर्थ में ही ट्रेनिंग कर रही है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सरफराज खान और शुभमन गिल मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में सरफराज घुटने के बल झुककर शुभमन गिल को बैट दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और सरफराज खान अहम भूमिका निभाने वाले हैं। सरफराज खान पहली बार विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 2021 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल के पास एक बार फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराने का मौका होगा।

भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी अभ्यास मुकाबले में खेले उतरेगी क्योंकि मेहमान टीम ने 15 से 17 नवंबर के बीच अपनी ही दो टीम बनाकर होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। भारत अब समीप के वाका स्टेडियम पर तैयारी कर रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने कौशल को निखारेगी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने संकेत दिया कि रोहित के नहीं खेलने पर लोकेश राहुल को पारी का आगाज करने के लिए कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने जूनियर खिलाड़ियों के साथ की स्पेशल मीटिंग, सीनियर खिलाड़ियों ने भी की बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सरफराजखान     # शुभमनगिल    

trending

View More