हेड ने की तारीफ तो भी आगबबूला हो गए सिराज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नोकझोंक की सही वजह बताई

हेड ने की तारीफ तो भी आगबबूला हो गए सिराज, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने नोकझोंक की सही वजह बताई

11 days ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपने होमग्राउंड पर दमदार पारी खेलते हुए भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने हेड री की पारी की मदद से पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि मोहम्मद सिराज ने शानदार यॉर्कर पर उन्हें क्लीन बोल्ड किया। ट्रेविस ने आउट होने के बाद सिराज से कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच हुई बहस। हालांकि हेड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया है कि उन्होंने सिराज की गेंद की तारीफ की थी लेकिन उन्होंने इसे गलत समझ लिया।

हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 82वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई। हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मैंने कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’। लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया। पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं। ’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया करना चाहते हैं तो यही होगा। और वे खुद को इस तरह से पेश करना चाहते हैं तो ऐसा ही रहे। ’ यह घटना तब हुई जब सिराज ने हेड का कैच छोड़ दिया था, तब वह 76 रन पर थे और फिर उनकी गेंद पर इस बल्लेबाज ने छक्का भी जड़ा था। हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने तुरंत हेड को नीची ‘फुल टॉस’ गेंद डाली और जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया।

ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की। एडिलेड पर मौजूद रिकॉर्ड 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की। बाद में तेज गेंदबाज को अंपायरों के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा गया।

ये भी पढ़ें: बॉलिंग के दौरान जमीन पर क्यों बैठ गए थे जसप्रीत बुमराह, कोच मोर्न मोर्कल ने खत्म किया सस्पेंस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ट्रेविसहेड     # मोहम्मदसिराज     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More