सर आपके...रोहित शर्मा के T20I रिटायरमेंट पर पीएम मोदी ने कही ये बात, 'हिटमैन' ने खास अंदाज में दिया जवाब

सर आपके...रोहित शर्मा के T20I रिटायरमेंट पर पीएम मोदी ने कही ये बात, 'हिटमैन' ने खास अंदाज में दिया जवाब

2 days ago | 9 Views

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। भारत ने दूसरी बार सबसे छोटे फॉर्मेट का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी और 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप जीता। हालांकि, भारतीय फैंस को उस वक्त थोड़ा झटका लगा जब कप्तान ने खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित के रिटायरमेंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने 'हिटमैन' के शानदार करियर की तारीफ की। रोहित ने सोमवार को पीएम मोदी की पोस्ट का खास अंदाज में जवाब दिया और शुक्रिया अदा किया।

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा था, ''प्रिय, रोहित शर्मा। आप ​​उत्कृष्टता के प्रतीक हैं। आपके एग्रेसिव माइंडसेट ने बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आपसे बात करके बहुत खुशी हुई।'' वहीं, रोहित ने प्रधानमंत्री की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''नरेंद्र मोदी सर, आपके इन शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। टीम और मैं ट्रॉफी को घर लाने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। हम वाकई इस बात से बेहद खुश हैं कि इस जीत ने देशवासियों को कितनी खुशी दी है।'' बता दें कि भारतीय टीम के वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद पीएम मोदी ने फोन पर रोहित से बात की थी।

भारत के चैंपियन बनने के बाद ना सिर्फ रोहित बल्कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की। यह तीनों वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। रोहित के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 'हिटमैन' ने 159 मैचों में 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट 4231 रन बनाए। उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक ठोके। वह टी20 इंटरनेशल में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में 257 रन बन बटोरे, जिसमें अर्धशतकीयां पारियां शामिल है। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 156.70 का रहा।

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो हो सकता है कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का बेस्ट रिप्लेसमेंट

#     

trending

View More