साइमन डुल ने विराट कोहली को आलोचकों से दूर रहने की दी सलाह, कहा- वो स्ट्राइक रेट के बारे में पढ़ता क्यों हैं? मेरे समझ से परे है

साइमन डुल ने विराट कोहली को आलोचकों से दूर रहने की दी सलाह, कहा- वो स्ट्राइक रेट के बारे में पढ़ता क्यों हैं? मेरे समझ से परे है

4 months ago | 22 Views

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने जारी सीजन में 10 मैचों में 500 रन बनाए हैं। हालांकि मौजूदा सीजन में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बहस हो रही है। जारी सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अपने पिछले मैच में उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया था, हालांकि साइमन डुल का मानना है कि विराट कोहली को सोशल मीडिया पर चल रही बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। 

डुल ने क्रिकबज पर कहा, ''दिलचस्प बात यह है कि वह (कोहली) इन चीजों पर वापस जाते हैं क्योंकि वे उनसे नहीं पूछेंगे। क्या आप अपना स्ट्राइक रेट देख रहे हैं? वे सवाल नहीं होंगे. स्पष्ट रूप से वह सोशल मीडिया पढ़ रहा है या कोई उसके बारे में सभी सोशल मीडिया पढ़ रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, ''वो कई बार मैच के बाद ये कर चुका है, जहां वह उसके बारे कही जा रही चीजों के बारे में बात करता है। वह क्यों परेशान हो रहा है? मेरा मतलब है, सचमुच, वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह कुछ लोगों द्वारा लिखी गई बकवास को पढ़ता ही क्यों है या लोग इसे पढ़कर उसे क्यों बता रहे हैं? मुझे समझ में नहीं आता। मैं बस यह देखता हूं कि उसने क्या किया है। आप सोशल मीडिया पढ़ने और इंटरव्यू में इसके बारे में बात करने की कोशिश क्यों करेंगे? यदि वह सोशल मीडिया पढ़ रहा है, तो उसके पास करने के लिए बेहतर चीजें होनी चाहिए।''

'मिठाई, पटाखे लाए थे...', रिंकू सिंह का नाम भारतीय टी20 टीम में ना होने पर छलका पिता का दर्द, वीडियो देख नम हो जाएंगी आखें

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 10 मैचों में 71.42 के औसत और 147.49 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 70 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा, '' मुझे लगता है कि जो लोग स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हैं और मैं स्पिन अच्छा से नहीं खेल रहा, वही लोग हैं जो इस चीज के बारे में बात करना पसंद करते हैं। लेकिन मेरे लिए टीम का जीतना ही सब कुछ है। और यही कारण है कि 15 साल से यही किया है। आप ऐसा करते आ रहे हैं। अपनी टीम के लिए गेम जीते हैं और मुझे पूरा यकीन नहीं है... अगर आप खुद उस स्थिति में नहीं रहे हैं, तो बैठकर बॉक्स से गेम के बारे में बात कर सकते हैं।''
 

ये भी पढ़ें: तुम्हें पाया ना होता तो...अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर विराट कोहली ने यूं लुटाया प्यार, शेयर की चार दिलकश फोटो

trending

View More