GT vs CSK मैच में शुभमन गिल का खास कारनामा, गेल, वॉर्नर, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

GT vs CSK मैच में शुभमन गिल का खास कारनामा, गेल, वॉर्नर, बाबर आजम को छोड़ा पीछे

4 months ago | 34 Views

GT vs CSK मैच में शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। इस दौरान गिल ने कई शानदार रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। शुभमन गिल ने सबसे कम पारियों में एक ही वेन्यू पर 1000 रन पूरा किया। गिल ने अहमदाबाद के मैदान पर यह कारनामा अंजाम दिया। इसके लिए उन्होंने मात्र 19 पारियां खेली हैं। बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। उनका शतक आईपीएल इतिहास का सौवां शतक रहा। 

रिजवान भी छूटे पीछे
क्रिस गेल बेंगलुरु के मैदान में 1000 रन पूरे करने में 22 पारियां खेली थीं। वहीं, डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद में यह कारनामा किया है, लेकिन उनको भी इसके लिए 22 पारियां खेलनी पड़ी थीं। इसी तरह अरोन फिंच ने ओवल के मैदान पर, बाबर आजम ने रावलपिंडी पर और मोहम्मद रिजवान ने कराची के मैदान पर एक-एक हजार रन बनाए हैं। लेकिन इन सभी को 22 पारियां खेलनी पड़ी हैं।

गिल के बाद साई सुदर्शन ने भी जमाया शतक, CSK के लिए ‘डबल-ट्रबल’
शानदार बल्लेबाजी

चेन्नई के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये तो वही सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के जड़े। दोनों के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सत्र में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। गिल और सुदर्शन ने इसके साथ पहले विकेट के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी की बराबरी भी की। इससे पहले लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें: kkr vs mi मैच से पहले रोहित शर्मा और अभिषेक नायर की बातचीत लीक, मचा हंगामा; बोले- यह तो मेरा लास्ट...

trending

View More