
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में शुभमन गिल बनना चाहेंगे नंबर-1; शमी टॉप पर
1 month ago | 5 Views
Most runs and Most Wickets in Champions Trophy 2025- चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने 1-1 मुकाबला खेल लिया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में इंग्लैंड के बेन डेकेट 165 रनों के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए यह बड़ी पारी खेली, हालांकि उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई क्योंकि लिस्ट में नंबर-2 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। टॉप-10 की इस लिस्ट में एकमात्र भारतीय शुभमन गिल हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ते हुए 101 रनों की पारी खेली थी।
आज इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। शुभमन गिल की नजरें आज को मुकाबले में एक और बड़ी पारी खेल टीम को जीत दिलाने के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी टॉप करने पर होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की बात करें तो यहां भारतीय पेसर मोहम्मद शमी टॉप पर हैं, वहीं दूसरे नंबर पर हर्षित राणा हैं। दाएं हाथ के इन दोनों ही तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ कहर बरपाया था। शमी ने पंजा खोला था तो राणा ने 3 विकेट चटकाए थे। लिस्ट में चार और ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 3 विकेट हॉल लिया है।