
IPL के बीच शुभमन गिल ने दिखाया बड़ा दिल, मोहाली के अस्पताल में डोनेट किए लाखों के मैडीकल उपकरण
28 days ago | 5 Views
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मोहाली के जिला अस्पताल को 35 लाख रुपए के मैडीकल उपकरण डोनेट किए हैं। इन उपकरणों में वेंटिलेटर, सीरिंज पंप, ओटी टेबल, सीलिंग लाइट्स, आईसीयू बेड और एक्स-रे सिस्टम शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. संगीता जैन ने कहा कि क्रिकेटर शुभमन गिल की इस पहल से अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलेगी। शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं।
मोहाली से गहरा नाता
शुभमन गिल जिला फाजिल्का के गांव जैमल सिंह वाला के रहने वाले हैं लेकिन उनका मोहाली से गहरा नाता है। उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां मोहाली में ही सीखी हैं। उनकी पढ़ाई भी मोहाली के फेज-10 के एक निजी स्कूल में हुई है। अब वे मोहाली के नए सेक्टरों में अपना आलीशान घर बना रहे हैं। शुभमन गिल को शुरू से ही क्रिकेट का शौक था, उनके इस शौक को जुनून में बदलने में पिता लखविंद्र सिंह ने काफी सहयोग दिया। सबसे पहले उन्होंने गांव में खेतीबाड़ी छोड़ दी और मोहाली में शिफ्ट हो गए। शुभमन ने काफी समय तक स्कूल की क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ली और उसके बाद उन्होंने उसे पीसीए मोहाली की क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलवा दिया।
चुनाव आयोग ने गिल को बनाया था पंजाब का स्टेट आइकन
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को पंजाब का स्टेट आइकन बनाया गया था। वह मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करते नजर आए थे। पंजाब निर्वाचन आयोग ने उनके माध्यम से खासकर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उनके संदेश वाले वीडियो भी तैयार किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन ने कहा कि पंजाब के रहने वाले क्रिकेटर शुभमन गिल खेल प्रेमियों, विशेषकर युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं और उन्हें चुनावों के लिए ‘स्टेट आइकन’ बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार, मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने वापसी पर क्या कहा?
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# शुभमनगिल # गुजरातटाइटंस # आईपीएल