शुभमन गिल को पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाने का है मलाल, दूसरे टेस्ट के लिए कर दी तैयारी शुरू; कोच ने दी अपडेट
19 days ago | 5 Views
भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से अंगूठे के फ्रेक्चर के कारण बाहर हो गए हैं थे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शुभमन गिल ने अपनी इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। शुभमन गिल ने बताया कि जब उन्हें अपनी चोट के बारे में पता चला तो वह पहले टेस्ट के कुछ दिन काफी निराश थे लेकिन जिस तरह से टीम ने खेला, उससे वह आखिर में काफी खुश थे।
शुभमन गिल ने बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में कहा, ''जब मुझे अपनी चोट के बारे में पता चला तो शुरुआती कुछ दिन मैं निराश था। पर्थ ऐसी जगह है, जहां मैं नहीं खेला था। इस प्रतिष्ठित वेन्यू पर खेलने के लिए मैं देख रहा था। लेकिन जिस तरह से हमने गेम खेला और जीत हासिल की, उससे मैं आखिर में खुश था। आज मेरा पहला दिन था, मैं सिर्फ जानना चाह रहा था कि इंजरी कैसी है कोई सूजन तो नहीं है और मेरे हिसाब से सब अच्छा रहा।''
हालांकि दूसरे मैच से पहले अभिषेक नायर ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि शुभमन गिल ने शुक्रवार को बिना दर्द के बल्लेबाजी प्रैक्टिस की। शुभमन गिल चोट लगने के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। शुभमन गिल को पर्थ टेस्ट के शुरू होने से पहले ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी।
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल शनिवार को प्राइम मिनिस्टर इलेवन में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर फैसला शनिवार तक लिया जाएगा, तब तक फिजियो उनपर नजर रखेगा। नायर ने मनुका ओवल में प्रेस से बात करते हुए कहा, ''वह अब बल्लेबाजी कर रहा है। हमारा फीजियो पर उस पर अंतिम निर्णय लेगा। मुझे उसकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन जब बल्लेबाजी कर रहा था तो वह अच्छा दिख रहा था। वह अंदर बल्लेबाजी कर रहा है। हम आकलन के बाद तय करेंगे कि वह कल का मैच खेलेंगे या नहीं।''
ये भी पढ़ें: SMAT: T20 मैच में 11 के 11 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग, दिल्ली के नाम जुड़ा एकदम हटके वर्ल्ड रिकॉर्ड