
ट्रेविस हेड के कैच पर शुभमन गिल को मिली अंपायर की वॉर्निंग, क्या हुई गलती
20 days ago | 5 Views
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। शुभमन गिल ने बाउंड्री पर दौड़ते हुए उनका शानदार कैच पकड़ा। लेकिन इस कैच पर अंपायर ने शुभमन गिल से खुश नजर नहीं आए। जब भारतीय खिलाड़ी गिल के आउट होने का जश्न मना रहे थे तो अंपायर ने शुभमन गिल को बुलाकर समझाया। बताया जा रहा है कि अंपायर इस बात से नाखुश थे कि गिल ने कैच पकड़ने के बाद उसे कुछ देर तक होल्ड नहीं किया।
आक्रामक अंदाज में जश्न
ट्रेविस हेड ने आज के मैच में भी काफी आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने 33 गेंदों में 39 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और दो छक्के भी लगाए। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर हेड ने सामने की तरफ गेंद को छक्के के लिए उड़ाया। लेकिन शुभमन गिल ने एक लंबी दौड़ लगाने के बाद कैच पकड़ लिया। कैच पकड़ने के बाद गिल ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में उन्होंने कैच लेते ही गेंद को उछाल दिया। अंपायर इस बात से नाखुश थे। बाद में अंपायर ने गिल को बुलाकर उनसे बातचीत की और कैच पकड़ने के बाद गेंद थोड़ी देर तक पकड़े रहने के लिए कहा।
कंगारुओं ने जीता था टॉस
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद शुरुआती 15 ओवर में दो विकेट पर 76 रन बना लिये। अहम मैचों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड ने पारी की पहली गेंद में मोहम्मद शमी से मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 33 गेंद में 39 रन बनाये। वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शुभमन गिल को कैच देकर पवेलियन लौटे। शमी ने इससे पहले कूपर कोनोली को खाता खोले बगैर आउट किया। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मैच को जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन के स्थान पर तनवीर संघा को टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें: पिछले 14 महीने में बदल गए पाकिस्तान के 4 कप्तान, अब मोहम्मद रिजवान पर गिरी गाज
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!